Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीनगर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा ताकि महफूज रहें महिलाएं

श्रीनगर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा ताकि महफूज रहें महिलाएं

सृष्टि बक्सी श्रीनगर से कन्याकुमारी तक 3800 किमी की पैदल यात्रा कर रही हैं

रोशनी बालाजी
वीडियो
Published:
सृष्टि बक्सी श्रीनगर से कन्याकुमारी तक 3800 किमी की पैदल यात्रा कर रही हैं
i
सृष्टि बक्सी श्रीनगर से कन्याकुमारी तक 3800 किमी की पैदल यात्रा कर रही हैं
(फोटोः द क्विंट)

advertisement

30 साल की सृष्टि बक्सी श्रीनगर से कन्याकुमारी तक करीब 3800 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रही हैं. इसके पीछे उनका मकसद देश की महिलाओं को महफूज बनाना है. सृष्टि बक्सी ने इस मुहिम की शुरुआत एक साल पहले की थी.

अगस्त 2016 में यूपी के बुलंदशहर में एक महिला और उसकी बेटी के साथ गैंगरेप के बाद सृष्टि ने यह बदलाव लाने का फैसला किया.

मुझे हाइवे 91 केस के बारे में पता चला. जहां एक महिला और उसकी बेटी का गैंगरेप किया गया था. इस बात ने मेरे सामने बड़ा सवाल खड़ा किया, जिसने मेरी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया.
<b>सृष्टि बक्सी, फाउंडर, CrossBow Miles</b>

सृष्टि महिलाओं की मदद करती हैं और उन्हें टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग देती हैं. इनका मानना है कि टेक्नोलॉजी जिंदगी बदल सकती है.

सृष्टि पिछले 46 दिनों से हर दिन 25 किलोमीटर पैदल सफर कर रही हैं.
सृष्टि बक्सी पिछले 46 दिनों से हर दिन 25 किलोमीटर पैदल सफर कर रही हैं.(फोटोः द क्विंट)

सृष्टि बक्सी ने इसके लिए एक साल कड़ी मेहनत की. उन्होंने कहा कि वे 15 किलोग्राम से 100 किलोग्राम तक वजन उठा सकती हैं. सृष्टि बताती हैं कि वे प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठती हैं.

सृष्टि बक्सी ने कहा, ‘कई लोगों को आश्चर्य होता है जब मैं कहती हूं कि मेरी शादी हो चुकी है. परिवार से भी काफी मदद मिली. मुझे लगता है कि अगर कोई बदलाव चाहता है तो उसे मदद मिलती है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT