Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेलवे ट्रैक से रनिंग ट्रैक तक चैंपियन निसार की ये कहानी रुला देगी

रेलवे ट्रैक से रनिंग ट्रैक तक चैंपियन निसार की ये कहानी रुला देगी

निसार की मां घरों में काम करती हैं और उनके पिता रिक्शा चलाते हैं

मुस्कान शर्मा
वीडियो
Updated:


निसार अहमद
i
निसार अहमद
फोटो: Twitter

advertisement

वो कहते हैं ना कि अगर हौसला हो तो सपनों को पंख लगते देर नहीं लगती. कुछ ऐसी ही कहानी है निसार अहमद की. झुग्गी में रहने वाले निसार अहमद ने हाल ही में हुई दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स मीट में 2 गोल्ड मेडल जीते. खास बात तो ये है कि निसार ने नेशनल लेवल पर अंडर-16 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोडा है.

निसार के पिता रिक्शा चलाते हैं और उनकी मां लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है.ऐसे मुश्किल हालात में भी निसार अहमद ने अपने हौसले के दम पर अपनी किस्मत बदलने की सोची है.

निसार, इंटर जोनल लेवल पर कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. 2016 में इंटर स्कूल नेशनल गेम्स में निसार ने 2 गोल्ड और 2 कांस्य पदक जीते थे. इसी साल दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स में भी उसने 1 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता. पिछले 3 साल से निसार लगातार बेस्ट एथलीट का खिताब जीतते आए हैं. ऐसे में अगर सरकार मदद करे, तो निसार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं. तो चलिए देखते हैं निसार अहमद की ये कहानी...

कैमरा : अथर राथर और शिव कुमार मौर्य

एडिट: कुणाल मेहरा

रिपोर्टर: मुस्कान शर्मा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Sep 2017,12:54 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT