Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कैंसर से 4 बार जीती जंग, 65 की उम्र में दूसरों के लिए बने मिसाल

कैंसर से 4 बार जीती जंग, 65 की उम्र में दूसरों के लिए बने मिसाल

सुभाष ने कभी कम होने नहीं दिया अपना जीने का जज्बा

तरुण अग्रवाल
वीडियो
Updated:
8 साल में 4 बार कैंसर को मात दी
i
8 साल में 4 बार कैंसर को मात दी
(फोटो: क्विंट हिंदी/तरुण अग्रवाल)

advertisement

कैंसर जैसी बीमारी का आज भी गांरटी से इलाज नहीं है, लेकिन कहते हैं न कि अगर जज्बा और धैर्य हो, तो जिंदगी में किसी भी बीमारी से जंग जीती जा सकती है. यूपी के बरेली शहर में रहने वाले सुभाष अग्रवाल इसकी मिसाल हैं.

65 साल के सुभाष अग्रवाल ने आठ सालों में चार बार कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दी है. उनको बीते आठ साल में चार बार, चार तरह का कैंसर हो चुका है.

अस्पताल के बिस्तर पर सुभाष अग्रवाल(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कब, कौन-सा कैंसर हुआ?

सबसे पहला कैंसर उन्हें साल 2009 में 57 साल की उम्र में बड़ी आंत में हुआ था. उन्होंने सही समय पर ऑपरेशन कराया और बड़ी आंत को बाहर निकाल दिया गया. उसके दो साल बाद उनकी दाएं आंख की पलकों पर कैंसराइज दाने उग आएं. उन्होंने उसका भी सफलतापूर्वक ऑपरेशन कराकर, कैंसराइज दानों को निकलवा दिया.

साल 2014 में 62 साल की उम्र में तीसरा कैंसर उन्हें छोटी आंत में हो गया. सुभाष ने बताया कि उस दौरान उनका हीमोग्‍लोबिन अचानक सामान्य से घटकर 4.5 हो गया था. उन्हें काफी कमजोरी महसूस होने लगी थी. उन्होंने इस बार भी ऑपरेशन कराया और छोटी आंत का बाहर निकाल दिया गया.

इसके बाद भी कैंसर ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. तीन साल बाद बाईं किडनी में कैंसर होने की जानकारी मिली. उन्होंने समय बर्बाद न करते हुए तुरंत ऑपरेशन कराया और कैंसर से जूझ रही किडनी को बाहर निकाल दिया.

सुभाष अग्रवाल का कहना है कि अपना मनोबल ऊंचा रखने और बीमारी से हिम्‍मत न हारने की वजह से अब वे स्वस्थ हैं.

[ वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Aug 2017,08:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT