मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ब्रेकिंग VIEWS| एडल्टरी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मेरा सलाम

ब्रेकिंग VIEWS| एडल्टरी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मेरा सलाम

भारतीय समाज को बेहतर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक बहुत क्रांतिकारी कदम उठाया है.

संजय पुगलिया
वीडियो
Published:
एडल्टरी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मेरा सलाम
i
एडल्टरी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मेरा सलाम
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

27 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट को सलाम करने का दिन है. उसने भारतीय समाज को बेहतर बनाने के लिए एक बहुत क्रांतिकारी कदम उठाया है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर किसी को बराबरी का अधिकार है और पति, पत्नी का मालिक नहीं है. कोर्ट ने आईपीसी की धारा-497 को असंवैधानिक ठहराते हुए कहा कि एडल्टरी अब अपराध नहीं है.

पांच जजों की बेंच में शामिल चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस इंदु मल्होत्रा, और डीवाई चंद्रचूड़ ने एकमत से यह फैसला सुनाया.

ब्रिटिश काल का ये कानून ब्रिटेन ने पहले ही उठाकर फेंक दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून को रद्द कर बता दिया कि ये बदलते भारत का वक्त है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि एडल्टरी तलाक का आधार रहेगा और इसके चलते खुदकुशी के मामले में उकसाने का केस चलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं की इच्छा, अधिकार और सम्मान को सर्वोच्च बताया.कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि एडल्टरी कानून मनमाना है. उन्होंने कहा कि यह महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाता है.

कोर्ट ने ये भी कहा कि एडल्टरी कानून महिला की सेक्सुअल पसंद को रोकता है और इसलिए ये असंवैधानिक है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि समाज को महिलाओं को उनका हक देना होगा. उनको बराबरी का दर्जा देना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT