advertisement
बेंगलुरु की टीम इंडस ने 'गूगल लूनर एक्सप्राइज' तैयार कर लिया है. टीम अपना प्राइवेट लूनर रोवर चांद पर भेजने के लिए तैयार है. इस अभियान में अंतरराष्ट्रीय लेवल पर कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत की तरफ से इकलौती टीम इंडस भी है.
ये पांचों टीमें एक रोबोटिक रोवर चंद्रमा पर भेजेंगी, जिनको चंद्रमा पर 500 मीटर चलकर धरती पर तस्वीरें वापस भेजनी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)