advertisement
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों का तालमेल 2019 में बीजेपी को धूल चटा देगा.
द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के खास शो राजपथ में आरजेडी नेता ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा :
पीएम मोदी और बीजेपी के विरोध में खुलकर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा- “मोदी जी ने बिहार की बोली लगाई है. बीजेपी ने कॉर्पोरेट पॉलिटिक्स शुरू की है. वो दुष्प्रचार और भ्रम फैलाने का काम करते हैं. देश इनके हाथों में सुरक्षित नहीं है.”
साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत ने आरक्षण पर फिर से विचार किए जाने की बात कही थी जिसका खासा विरोध हुआ था. उसी बयान के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा:
बिहार में अखिलेश-माया की तरह का गठबंधन आरजेडी कैसे करेगी क्योंकि कांग्रेस वहां हाशिए पर है? इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा-
तेजस्वी ने राहुल गांधी के सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने के नजरिए की जमकर तारीफ की.
बिहार में मुख्य विपक्षी और सीएम नीतीश कुमार की राजनीति को लेकर भी तेजस्वी ने अपनी बात रखी. नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने की उन्होंने आलोचना की.
इस सवाल पर तेजस्वी कहते हैं- “पीएम का चेहरा कौन होगा, ये अहम नहीं है. ममता बनर्जी, मायावती, शरद पवार किसी ने पीएम पद की दावेदारी नहीं की है. लेकिन जो भी चेहरा होगा, मोदी से बेहतर होगा.”
राजनीतिक बातचीत से इतर तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही कहा कि लालू यादव विपक्षी एकता के धुरी बन सकते हैं. इसलिए बीजेपी जानबूझकर उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की साजिश में लगी है.
तेजस्वी से जब उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- “लालू यादव को तंग किया जाएगा तो कैसे होगी शादी? ससुराल वालों के पीछे न लग जाए ईडी. सही समय पर हो जाएगी शादी. हमें भी शादी की उम्मीद है. माता-पिता की मर्जी से करेंगे शादी.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)