Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP के ‘नागपुरिया कानून’ से नहीं डरते हम: तेजस्वी यादव | EXCLUSIVE

BJP के ‘नागपुरिया कानून’ से नहीं डरते हम: तेजस्वी यादव | EXCLUSIVE

क्विंट से खास बातचीत में तेजस्वी ने बताई 2019 की रणनीति

संजय पुगलिया
वीडियो
Updated:
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया की एक्सक्लूसिव बातचीत
i
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया की एक्सक्लूसिव बातचीत
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों का तालमेल 2019 में बीजेपी को धूल चटा देगा.

द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के खास शो राजपथ में आरजेडी नेता ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा :

बीजेपी बैसाखी पर चल रही है. अगर सहयोगी समर्थन वापस ले लें, तो मोदी सरकार गिर जाएगी.
तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी

RJD अपने दम पर बड़ा मुकाबला खड़ा कर पाएगी?

उपचुनाव में तीनों जगह बीजेपी हारी है. लेकिन हम अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.
तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी

पीएम मोदी और बीजेपी के विरोध में खुलकर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा- “मोदी जी ने बिहार की बोली लगाई है. बीजेपी ने कॉर्पोरेट पॉलिटिक्स शुरू की है. वो दुष्प्रचार और भ्रम फैलाने का काम करते हैं. देश इनके हाथों में सुरक्षित नहीं है.”

साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत ने आरक्षण पर फिर से विचार किए जाने की बात कही थी जिसका खासा विरोध हुआ था. उसी बयान के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा:

बीजेपी दलितों पर डोरे डाल रही है, लेकिन वो जानते हैं कि बीजेपी नागपुरिया कानून (संघ का कानून) लागू करना चाहती है. इस बार बिहार में लड़ाई गोडसे-गोवलकर को समर्थकों और गांधी-अंबेडकर के समर्थकों के बीच होगी.
तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिहार में अखिलेश-माया की तरह का गठबंधन आरजेडी कैसे करेगी क्योंकि कांग्रेस वहां हाशिए पर है? इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा-

जीतनराम मांझी, कांग्रेस, एनसीपी सब आरजेडी के साथ हैं. कांग्रेस अपने जनाधार को बढ़ाने की कोशिश में है. राहुल गांधी के उभरने से पीएम मोदी डर रहे हैं. अब कांग्रेस को नीतीश कुमार से ज्यादा वोट मिलेंगे. बीजेपी-जेडीयू खेमें में खलबली मची है. एनडीए के सहयोगियों में मतभेद है. बिहार में मोलभाव की बात चुनावी जीत-हार से तय होगी.
तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी

राहुल गांधी की तारीफ

तेजस्वी ने राहुल गांधी के सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने के नजरिए की जमकर तारीफ की.

इस बार विपक्ष को साथ लाने में कांग्रेस की मुख्य भूमिका है. बिहार, यूपी और कुछ दक्षिणी राज्यों में कांग्रेस सहयोग को तैयार दिखती है. कर्नाटक में एक मंच पर सभी लोगों का साथ आना अच्छा संकेत है. जबसे राहुल गांधी के हाथ में कमान, फैसले लेने में दिक्कत नहीं हो रही. 
तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी

“हमारी लड़ाई नीतीश से नहीं BJP से”

बिहार में मुख्य विपक्षी और सीएम नीतीश कुमार की राजनीति को लेकर भी तेजस्वी ने अपनी बात रखी. नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने की उन्होंने आलोचना की.

हमारी लड़ाई नीतीश कुमार से नहीं बीजेपी से है. ये(बीजेपी) जातिवादी लोग हैं. जातिवाद को सोशल इंजीनियरिंग का नाम देते हैं. नीतीश कुमार की कोई विश्वनीयता नहीं है. बिहार के DNA को गाली देने वालों के साथ चले गए नीतीश.
तेजस्वी यादव, नेता आरजेडी

विपक्षी गठबंधन का पीएम दावेदार कौन?

इस सवाल पर तेजस्वी कहते हैं- “पीएम का चेहरा कौन होगा, ये अहम नहीं है. ममता बनर्जी, मायावती, शरद पवार किसी ने पीएम पद की दावेदारी नहीं की है. लेकिन जो भी चेहरा होगा, मोदी से बेहतर होगा.”

राजनीतिक बातचीत से इतर तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही कहा कि लालू यादव विपक्षी एकता के धुरी बन सकते हैं. इसलिए बीजेपी जानबूझकर उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की साजिश में लगी है.

तेजस्वी से जब उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा- लालू यादव को तंग किया जाएगा तो कैसे होगी शादी? ससुराल वालों के पीछे न लग जाए ईडी. सही समय पर हो जाएगी शादी. हमें भी शादी की उम्मीद है. माता-पिता की मर्जी से करेंगे शादी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jun 2018,08:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT