advertisement
भोपाल एनकाउंटर मामले पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां राजनीतिक पार्टियां सरकार को इस मामले में कटघरे में खड़ा कर रही हैं, वहीं सरकार ने भी विपक्ष पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है. ऐसे में द क्विंट हिंदी ने मौका-ए-वारदात पर जाकर पूरे मामले की पड़ाताल की. इस पड़ताल में जहां पुलिस और गांववालों के बयान काफी अलग हैं, वहीं कई और सवाल सामने आए हैं.
क्विंट की रिपोर्ट में साफ नजर आ रहा है कि जिस पहाड़ी पर पुलिस ने सिमी के कथित आतंकियों का एनकाउंटर किया, वहां पीछे गहरी खाई है. ऐसे में आरोपियों का वहां से भागना संभव नहीं था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)