Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019द क्विंट पर विशेष: पश्चिमी यूपी में धार्मिक दबंगई

द क्विंट पर विशेष: पश्चिमी यूपी में धार्मिक दबंगई

द क्विटं आपके लिए लेकर आया है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धार्मिक दबंगई की स्पेशल सीरीज का पहला एपिसोड 

द क्विंट
वीडियो
Updated:
11 साल की बच्ची हथियारों की ट्रेनिंग लेती हुई (द क्विंट)
i
11 साल की बच्ची हथियारों की ट्रेनिंग लेती हुई (द क्विंट)
null

advertisement

नई दिल्ली से करीब डेढ़ घंटे का सफर तय कर द क्विंट की टीम रोरी गांव पहुंची. करीब 15 सालों तक भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके परमिंदर आर्या अब इस गांव में हिंदू नौजवानों को मिलिट्री ट्रेनिंग दे रहे हैं.

9 साल के बच्चों से लेकर 30 साल तक के नौजवान हर शाम दो घंटे की ट्रेनिंग लेने परमिंदर आर्या के घर पहुंचते हैं. इन हिंदू नौजवानों में कट्टरपंथी भावना पैदा की जा रही है ताकि वह इस्लामी आतंकी संगठन आईएसआईएस का मुकाबला कर सकें.

इस्लामी स्टेट की ओर से साल 2020 तक भारत पर कब्जा करने की धमकी के बाद इन हिंदू नौजवानों को आईएस का मुकाबला करने के लिए तैयार किया जा रहा है.

भारत कोई रसगुल्लों की प्लेट नहीं है जिसे आईएसआईएस गटक जाएगा.
<b> परमिंदर आर्या </b>

हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के अलावा परमिंदर आर्या इन बच्चों को हिंदू धर्म के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.

परमिंदर आर्या की सहयोगी और हिंदू कार्यकर्ता चेतना शर्मा पेशे से वकील हैं. चेतना शर्मा का कहना है कि धर्म की जानकारी होना और आने वाले खतरे के लिए तैयार रहना बेहद जरूरी है. वह कहती हैं कि अगर हिंदुओं को आत्मरक्षा के गुर नहीं सिखाए जाएंगे तो वह आईएसआईएस के हाथों बेरहमी से मारे जाएंगे.

अगर हम उन्हें (हिंदू नौजवानों) को हथियार चलाना नहीं सिखाएंगे तो जब आईएसआईएस हमला करेगा तब वह उनका सामना कैसे कर पाएंगे ?
चेतना शर्मा

चेतना शर्मा अखण्ड हिंदुस्तान मोर्चा की जोनल कमिश्नर होने के साथ-साथ हिंदू स्वाभिमान संघ की सदस्य भी हैं. द क्विंट ने जब आर्या की देखरेख में तैयार किए जा रहे समूह के एक नौजवान से जानकारी चाही, तो चेतना शर्मा ने उसे कैमरे के लिए तैयार करते हुए कहा कि वह उसके शब्दों को दोहराए.

21 साल के युवा कुलदीप को कैमरे के लिए तैयार करने की जरूरत नहीं पड़ी. वह कॉलेज पूरा करने के बाद सरकार या फिर हिंदू संगठन के लिए काम करना चाहता है. उसका मानना है कि सभी मुस्लिम आतंकवादी होते हैं. कुलदीप पिछले दो सालों से ट्रेनिंग ले रहा है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिंदू नौजवानों को इस तरह की ट्रेनिंग देने वाला रोरी अकेला गांव नहीं है. चेतना शर्मा ने द क्विंट को बताया कि, कई गांवों में हिंदू युवाओं को इस तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है और परमिंदर आर्या की तरह कई लोग हिंदू नौजवानों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.

वाइल्ड वेस्ट ऑफ उत्तर प्रदेश के पार्ट 2 और पार्ट 3 में द क्विंट आपको इसी तरह के कई और ट्रेनिंग सेंटर्स के बारे में बताएगा. साथ ही यह भी बताएगा कि कितनी तेजी के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई दूसरे कट्टर हिंदूवादी संगठन पनप रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Nov 2015,09:46 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT