advertisement
पाकिस्तान पर मोदी सरकार के कड़े रुख और एक्शन मोड की तारीफ अब उनके कट्टर विरोधी भी कर रहे हैं. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री और नरेंद्री मोदी सरकार के धुर विरोधी नीतीश कुमार ने आतंकवाद पर पीएम मोदी और उनकी सरकार की तारीफ की है.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार को पाकिस्तान को बेनकाब करने को कहा है.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार रात हुए आतंकी हमले में अब तक बीएसएफ का 1 जवान शहीद हो चुका है. इस आतंकी हमले में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है.
फिदाइन आतंकियों की एक टीम ने आर्मी कैंप के गेट पर ग्रेनेड लॉन्चर से हमला किया. वहीं, दूसरी टीम ने झेलम नदी की तरफ से गोलीबारी की.
उरी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव की गाज पाक कलाकारों पर गिरी है. इसी के साथ यह भी बहस शुरू हो गई है कि पाक कलाकारों को भारत में काम करने दिया जाए या नहीं. इस सवाल पर जब एक्टर नाना पाटेकर से बात की गई तो उनका जवाब कुछ इस तरह रहा.
महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म "एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी" ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन कैप्टन कूल की लाइफ स्टोरी देखकर खुशी-खुशी थिएटर से बाहर आने वाले लोगों की तादाद काफी ज्यादा है.
फिल्म इसी शुक्रवार रिलीज हुई थी और पहले दिन 21.3 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए.
कोलकाता में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी भारत ने जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड को 178 रनों से करारी शिकस्त देने का साथ ही टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान को हटाकर नंबर 1 बन गई है.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों में भारत ने 2-0 से बढ़त हासिल की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)