advertisement
सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक पर चल रही बहस में बुधवार को केंद्र ने अपनी दलीलों को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा. केंद्र ने कहा कि एक समय में हिंदू समाज में सती प्रथा थी जो समय के साथ खत्म हो गई. इसपर कोर्ट ने पूछा कि ऐसा अदालत के जरिए कब हुआ?
पश्चिम बंगाल निकाय चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को बड़ी जीत हासिल हुई है. टीएमसी ने सात में से चार नगरपालिकाओं में जीत दर्ज की है. बाकी तीन पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) को सफलता मिली है. जबकि, बीजेपी को बंगाल में कामयाब बनाने में लगे अमित शाह को यहां बड़ा झटका लगा है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लगातार बंगाल दौरे के बावजूद भी बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा.
हरियाणा के रेवाड़ी में स्कूल को 12वीं तक कराए जाने की मांग को लेकर एक हफ्ते से भूख हड़ताल पर बैठी छात्राओं के आगे आखिरकार खट्टर सरकार झुक गई है. सरकार ने स्कूल को 12वीं तक किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में अनशन के चलते तबीयत बिगड़ने के बाद 10 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बीजापुर और सुकमा में कोबरा, डीआरजी एसटीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ज्वांइट ऑपरेशन किया. सीआरपीएफ के आईजी ने बताया कि इस कार्रवाई में 20 नक्सली मारे गए.
सचिन उन बच्चों में से थे जिन्हें दूध से बेइंतहा प्यार था, लेकिन अफसोस उन्हें अपने इस शौक से दूर रहना पड़ता था.
सचिन के बचपन के किस्से, आईपीएल के फेवरेट प्लेयर और धोनी के रिटायरमेंट पर भी हुई बात. आईपीएल में नए टैलेंट को देखकर सचिन को अच्छा लगता है, उन्हें ये भरोसा है कि इंडियन क्रिकेट को आईपीएल से काफी नए टैलेंट मिलेंगे. साथ ही उन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम भी बताए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने को पूरी तरह तैयार हैं. इस रेड कारपेट पर दुनिया भर से आई हसीनाएं अपना जलवा बिखेरेंगी. दीपिका के पहले कान आउटफिट की तस्वीर में उनका जलवा देखने लायक था. इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए दीपिका सबसे पहले फ्रेंच रिवेरा पहुंचीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)