advertisement
हंसल मेहता की नई फिल्म 'ओमर्टा' विलेन ओरिएंटेड फिल्म है. जिसके लीड रोल में राजकुमार राव एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी आतंकवादी 'अहमद उमर सईद शेख' का किरदार निभा रहे हैं.
'ओमेर्टा' बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जो पूरी तरह विलेन पर केंद्रित है. लेकिन डर या बाजीगर के उलट ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसका डायरेक्शन उसी तर्ज पर है. चूंकि ये फिल्म एक डार्क फिल्म है तो एक्टर राजकुमार राव और डायरेक्टर हंसल मेहता ने क्विंट से अपने फेवरेट विलेन के बारे में बात की.
'शोले' के अमजद खान से लेकर 'डार्क नाइट' के हीथ लेजर तक वर्ल्ड सिनेमा के ऐसे कई बेहतरीन किरदार हैं जो विलेन के तौर पर अमर हो गए हैं.
आइये जानते हैं राजकुमार राव और हंसल मेहता के फेवरेट विलेन के बारे में...
फिल्म में इरफान के रणविजय वाले किरदार से ऑडियंस की नफरत को देखते हुआ साफ दिखता है कि इरफान ने अपना किरदार कितनी बखूबी से निभाया.
2001 में राकेश ओमप्रकश मेहरा की फिल्म अक्स के लीड रोले में थे अमिताभ बच्चन, रवीना टंडन और मनोज बाजपेयी.
हंसल मेहता की नजर में 'शोले' का गब्बर यानी अमजद खान ने एक खास जगह बनाई है. जिस तरह से अमजद खान ने गब्बर का किरदार निभाया वो आज तक याद किया जाता है
फिल्म में जेवियर बार्डेम ने इस फिल्म में एक हिटमेन का किरदार निभाया था. ऑडियंस में इस किरदार ने बहुत वाह-वाही लूटी थी.
1987 में आयी शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में जिस तरीके से मोगेम्बो कहता है कि 'मोगेम्बो खुश हुआ' शायद ही उस तरीके से और उतनी ही गंभीरता से कोई बोल सकता है
शयद ही ऐसा कोई होगा जो इस किरदार के बारे में न जनता हो. डार्क नाईट उन फिल्मों में से है जिसमे हीरो से ज्यादा विलेन ने तारीफे बटोरी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)