advertisement
वीडियो एडिटर- पूर्णेंदु प्रीतम और विशाल कुमार
साल 2018 में दुनियाभर में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिन्हें लंबे अरसे तक याद रखा जाएगा. जहां फेसबुक डेटा लीक ने पूरी दुनिया को चौकन्ना कर दिया, वहीं दूसरी तरफ इंडोनेशिया का प्लेन हादसा रूलाने वाला था. इसी साल दुनिया ने स्टीफन हॉकिंग जैसे स्पेस साइंटिस्ट को भी खो दिया. थाईलैंड रेस्क्यू जैसे मौके भी आए, जब बच्चों को बचाने के लिए दुनिया एकजुट नजर आई.
ऐसे में दुनिया की उन घटनाओं पर नजर डालते हैं, जो साल 2018 में सुर्खियों में रहीं.
हॉलीवुड में शुरू हुए #MeToo मूवमेंट की गूंज अपने देश में भी खूब सुनाई पड़ी. ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड से बॉलीवुड गलियारों में पहुंचने तक इस मुहिम में कई हस्तियों के भी नाम सामने आए. इस मुहिम में महिलाओं ने अपने साथ हुए उत्पीड़न को साझा किया.
14 मार्च 2018 को मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया. स्टीफन हॉकिंग 21 साल की उम्र में मोटर न्यूरॉन बीमारी से पीड़ित हो गए थे. स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझने में अहम योगदान दिया है.
25 मार्च 2018 को एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपने संबंधों का खुलासा कर सनसनी फैला दी. इसी के साथ ट्रंप सरकार एक और स्कैंडल में घिर गई. मार्च के बाद से ही दोनों ही तरफ से कई आरोप-प्रत्यारोप चलते आए. लेकिन किसी भी साफ नतीजे तक अभी भी नहीं पहुंचा जा सका है.
5 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स के डेटा चोरी का मामला इस साल खूब सुर्खियों में रहा. फेसबुक को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी, कंपनी को अमेरिकी कांग्रेस कमेटी के सवालों का जवाब देने के लिए पेश होना भी पड़ा. इस डेटा चोरी की लपटें भारत में भी पहुंची. देश की दो बड़ी पार्टियां बीजेपी-कांग्रेस ने डेटा चोरी के मुद्दे पर एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किया.
लगातार एटम बम की धमकी देने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन भी नरम नजर आए. इस साल नॉर्थ-साउथ कोरिया के रिश्तों में गरमाहट आई. किम जोंग ने भी साउथ कोरिया की तरफ हाथ बढ़ाया, सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने चीन, सिंगापुर जैसे कई देशों का दौरा भी किया.
इस साल मई में अमेरिका ने अचानक ईरान के साथ न्यूक्लियर डील को रद्द कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने समझौते से अलग होने का ऐलान कर दिया. इस फैसले की गूंज भारत समेत दुनियाभर में सुनाई पड़ी.
मई में ही अमेरिका ने येरूशलम में अपना दूतावास खोल दिया. इस दौरान भारी गोलीबारी हुई और इजरायली सेना की गोलीबारी में 41 फिलिस्तीनी मारे गए. इस मौके पर ट्रंप ने कहा, इजरायल एक संप्रभु राष्ट्र है और उसे अपनी राजधानी तय करने का अधिकार है, लेकिन कई वर्षो से हम इसे मान्यता नहीं दे पा रहे थे.
19 मई 2018 को ब्रिटिश प्रिंस हैरी और अमेरिकी ऐक्ट्रेस मेगन मर्केल की शाही शादी हुई ब्रिटेन के विंडसर कैसल में स्थित सेंट चार्ज चैपल चर्च में दोनों एक दूजे के हो गए. ये दुनिया की सबसे चर्चित शादियों में एक रही.
इस साल रूस में हुए फीफा वर्ल्डकप में फ्रांस की टीम ने बाजी मारी. इसी के साथ फ्रांस ने दूसरी बार वर्ल्डकप जीत लिया था. फ्रांस की टीम 1998 में पहली बार अपने घर में खेले गए विश्व कप में फाइनल खेली थी और जीतने में कामयाब रही थी. इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई थी.
जुलाई, 2018 में थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में फंसे 12 बच्चों को निकालने के लिए पूरी दुनिया एक साथ नजर आई. 8 जुलाई से बच्चों को बाहर निकालने का मिशन शुरू हुआ, जिसे 3 दिन में पूरा कर लिया गया. 18 दिन के इस 'मिशन इंपॉसिबल' पर दुनियाभर की निगाहें थीं. 40 थाईलैंड के और 50 दूसरे देशों के गोताखोरों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
इस साल 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में वाणिज्यिक दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई. सऊदी प्रशासन ने कहा था कि खशोगी की दो अक्टूबर को दूतावास में एक झड़प में मौत हो गई थी. सऊदी ने इस मौत में क्राउन प्रिंस की भूमिका से भी इनकार किया है. लेकिन अमेरिका समेत दुनियाभर में इस हत्या के लिए सऊदी अरब और वहां के क्राउन प्रिंस की खूब किरकिरी हो रही है.
इस साल श्रीलंका में संवैधानिक संकट की स्थिति तब आई जब राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को पद से बर्खास्त किया. कमान महिंदा राजपक्षे के हाथ में सौंप दी. इसके बाद वहां के सुप्रीम कोर्ट और संसद का भी दखल हुआ.
फ्रांस में डीजल-पेट्रोल की कीमत में इजाफे के बाद बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए. इसे येलो वेस्ट मूवमेंट का नाम दिया गया.
29 अक्टूबर को इंडोनेशिया के जकार्ता में एक विमान सोमवार को उड़ान भरने के कुछ मिनट के बाद ही जावा के सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इंडोनेशिया की सर्च और रेस्क्यू टीम के प्रवक्ता के मुताबिक, प्लेन में सवार क्रू मेंबर और यात्रियों समेत सभी 189 लोगों की मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)