advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
खबरों के लिहाज से साल 2018 बेहद खास रहा. एक के बाद एक हुए विधानसभा चुनाव, सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले और सरकार-संस्थाओं के बीच तकरार की खबरों ने सुर्खियां बटोरीं. वहीं प्रियंका, दीपिका समेत कई बड़े सितारे इस साल शादी के बंधन में भी बंधे. ऐसे में 2018 की उन सभी बड़ी घटनाओं पर डालते हैं एक नजर.
देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के 4 जज मीडिया के सामने आए और भारत के मुख्य न्यायधीश और कोर्ट में चल रही व्यवस्थाओं के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई.
साल 2018 महिला सशक्तिकरण के लिहाज से भी काफी बेहतर रहा. खेल के मैदान से लेकर आसमान तक महिलाओं ने कामयाबी का झंडा गाड़ा. फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी अकेले MiG-21 उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायटल बनीं.
देश की पहली महिला सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुकी अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हुआ. वो उस वक्त दुबई में एक शादी समारोह में हिस्सा ले रही थीं.
IAAF वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर प्रतिस्पर्धा में हिमा दास ने रचा इतिहास. गोल्ड मेडल हासिल किया. हिमा दास को इस उपलब्धि के लिए पूरे देश ने सराहा.
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और DMK चीफ मुत्तुवेल करुणानिधि नहीं रहे. 94 साल की उम्र में करुणानिधि ने अपनी आखिरी सांस ली. साहित्य, सिनेमा से होते हुए राजनीति में बुलंदियों पर पहुंचने वाले करुणानिधि काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त 2018 को एम्स में अंतिम सांस ली. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से भारत समेत दुनियाभर में शोक का माहौल रहा.
इस साल सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक सेक्स को अपराध की कैटेगरी से बाहर कर दिया. कोर्ट ने साफ कहा है कि समलैंगिक सेक्स संबंध अपराध नहीं है. इसी के साथ समलैंगिक सेक्स को अपराध मानने वाली धारा 377 को खत्म कर दिया.
आधार पर पिछले कुछ साल से रार मची हुई थी. अब 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आधार की संवैधानिकता को बरकरार रखा है. लेकिन कोर्ट ने ये भी कहा कि बैंकिग और मोबाइल सर्विस में, प्राइवेट कंपनियों के लिए, बोर्ड एग्जाम में बैठने जैसी चीजों के लिए आधार बिलकुल जरूरी नहीं है.
28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक फैसले में केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं की एंट्री की मंजूरी दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि अब मंदिर में हर उम्र वर्ग की महिलाएं प्रवेश कर सकती हैं. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस खानविल्कर ने कहा, अयप्पा के भक्तों में कोई भेदभाव नहीं. इससे पहले सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं को एंट्री नहीं थी.
अमृतसर में दशहरे के मौके पर रावण दहन देखने आए सैकड़ों लोगों के लिए ये कभी न भुलाई जा सकने वाली त्रासदी के दिन में बदल गया. जोड़ा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े 59 लोग ट्रेन से कट गए, वहीं कई घायल हो गए.
सीबीआई के डायरेक्टर और स्पेशल डायरेक्टर के बीच विवाद लगातार गहराने के बाद सरकार ने दोनों अधिकारियों आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया और जांच शुरू कर दी.
इटली के लेक कोमो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी की. दिलचस्प बात यह थी कि उनके लाखों फैंस को दोनों की शादी की फोटोज का काफी इंतजार करना पड़ा. हालांकि इसके बाद रणवीर और दीपिका ने खुद अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कीं.
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विनर भारत की दिग्गज मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम ने अपना छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता. ये मैरीकॉम का विश्व चैम्पियनशिप में छठा स्वर्ण और कुल सातवां पदक है. मैरी कॉम विश्व चैम्पियनशिप में 6 स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज बन गई हैं.
देशभर के किसानों ने कर्जमाफी, न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई दूसरी मांगों को लेकर दिल्ली में मार्च किया और संसद के विशेष सत्र लाए जाने की भी मांग रखी.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शादी की. प्रियंका-निक की शादी में 200 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए. क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाज से शादी की सारी रस्में जोधपुर के उमैद भवन में धूम-धाम से निभाई गईं.
RBI ऐक्ट की धारा 7 लागू करने के लिए सरकार के आगे बढ़ने की खबरों के बीच RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया. पिछले कुछ दिनों से सरकार और रिजर्व बैंक के बीच तकरार की खबरें आ रही थीं और दोनों ही तरफ से सफाई भी देना पड़ा.
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को मात दे दी. तीनों ही राज्यों में पहले बीजेपी की सरकार थी.
देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल शादी के बंधन में बंधे. इससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन के लिए अंबानी परिवार ने उदयपुर को चुना था, जहां देश और दुनिया भर से तमाम हस्तियां पहुंचीं थीं. 8 और 9 दिसंबर को उदयपुर में फंक्शन हुए थे. जिसमें बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स नजर आए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined