Home Videos वोटर को धमकी से शहीद को श्राप तक, नेताओं के 10 विवादित बयान
वोटर को धमकी से शहीद को श्राप तक, नेताओं के 10 विवादित बयान
लोकसभा चुनाव 2019: नेताओं का 10 विवादित बयान
क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
i
null
(फोटो: क्विंट)
✕
advertisement
वीडियो एडिटर: विशाल कुमार
अपशब्द, धमकी और श्राप का इस चुनावी मौसम में खूब इस्तेमाल किया गया. नेताओं ने मुस्लिमों की दाढ़ी से लेकर वोटर को धमकी देने वाले ऐसे बयान दिए, जिन्होंने उनकी पार्टी की ही चिंता बढ़ाई. लोगों को पता ही नहीं चला कि किस पर हंसना और किस पर रोना है. ऐसे ही कुछ बयान आपके सामने हैं.
मेनका गांधी का बयान
लोगों के मदद और प्यार से मैं जीत रही हूं लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा. क्योंकि इतना मैं बता देती हूं, दिल खट्टा हो जाता है. फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए तो मैं सोचती हूं, नहीं रहने ही दो, क्या फर्क पड़ता है. आखिर नौकरी सौदेबाजी भी तो होती है.
<b>मेनका गांधी, </b><b>केंद्रीय मंत्री</b>
पंकजा मुंडे का राहुल गांधी पर बयान
कुछ लोग पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक क्या है? इसके सबूत दो. उनके लिए मैं यहीं कहूंगी कि हमें राहुल गांधी के शरीर पर बम बांधकर उन्हें ही भेजना चाहिए था, तब जाकर इन लोगों को विश्वास होता.
<b>पंकजा मुंडे, </b><b>नेता, बीजेपी </b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का वादा
मोदी जी ने पांच साल में इनका (मुस्लिमों) मनोबल तोड़ने का काम किया है. अभी मोदी की इसलिए जरूरत है, ये जो शेविंग है, चीन से मशीन मंगवाई जाएगी. 10-12 हजार की शेविंग करा दी जाएगी. शेविंग करा दीजिए, सारे लोग अपने धर्म (हिन्दू) में आ जाएंगे.
<b>रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, </b><b>नेता, बीजेपी </b>
रमेश कटारा की धमकी
उस निशान (कमल) को देखकर बटन दबाएं. इस बार कोई कमी नहीं रहेगी क्योंकि मोदी साहब ने कैमरा लगवाए हैं.
<b>रमेश कटारा, </b><b>नेता, बीजेपी </b>
आजम खान का बयान
असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे. मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे जो %^&*#@ है वो खाकी रंग का है.
<b>आजम खान, </b><b><b>नेता, </b>समाजवादी पार्टी </b>
साक्षी महाराज का 'श्राप'
एक सन्यासी आपके दरवाजे पर आया है. जब एक सन्यासी आपके दरवाजे पर आता है, भिक्षा मांगता है और उसे भिक्षा नहीं मिलती है तो जानते हैं वो आपके गृहस्थी का पुण्य ले जाता है और अपने पाप दे जाता है.
<b>साक्षी महाराज, नेता, बीजेपी</b>
शहीद को श्राप
मैंने कहा तेरा सर्वनाश होगा. ठीक सवा महीने में सूतक लगता है, जब किसी के यहां मृत्यु होती है. जिस दिन मैं गई थी तो सूतक लग गया था और फिर सवा महीने में जिस दिन इसको (करकरे) आतंकवादियों ने मारा, उस दिन सूतक का अंत हो गया.
<b>प्रज्ञा सिंह ठाकुर, </b><b>नेता, बीजेपी</b>
सतपाल सिंह का आपत्तिजनक बयान
एक तो आपकी (राहुल गांधी) जमानत हुई है, मां की भी जमानत हुई है. जीजा की जमानत हुई है. तू(राहुल गांधी) कौन होता है मोदी को चोर बोलने वाला? अगर देश का चौकीदार चोर है तो तू******
<b>सतपाल सिंह सत्ती, </b><b>अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश बीजेपी</b>
श्रीधरन पिल्लई ने कहा था, 'धर्म जानने के लिए कपड़े उतार दो'
हमारे राहुल गांधी, येचुरी, और पिनारयी कह रहे हैं, सैनिकों को वहां जाकर मरने वालों की संख्या देखनी होगी... उनकी जाति, धर्म, आदि. अगर ये इस्लाम है, तो कुछ संकेत हैं, नहीं? यदि आप उनके कपड़े निकालते हैं तो आप जान पाएंगे.
ये चुनाव देश के आम आदमी की देशभक्ति की परीक्षा है. अगर आप मोदी के साथ हैं तो आप इंडिया के साथ हैं. और अगर आप मोदी के साथ नहीं हैं तो आप देश के खिलाफ हैं.
तेजस्वी सूर्या, बीजेपी उम्मीदवार, दक्षिण बेंगलुरू
इस चुनावी मौसम में निश्चित रूप से सार्थक बहस नहीं की गई. ये तो सिर्फ चुनिंदा बयान हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे बयान नेताओं के तरफ से आए जो आज की गिरती राजनीतिक स्तर को दिखाते हैं.