Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डोनल्ड ट्रंप, हार्ले डेविडसन पर पीएम मोदी से क्यों खफा हैं?

डोनल्ड ट्रंप, हार्ले डेविडसन पर पीएम मोदी से क्यों खफा हैं?

एक महीने में ट्रंप ने उठाया दूसरी बार ये मुद्दा

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
पीएम मोदी और डोनल्ड ट्रंप
i
पीएम मोदी और डोनल्ड ट्रंप
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत में हार्ले डेविडसन बाइक पर लगाए जा रहे जा रहे टैक्स का मुद्दा उठाया है. ट्रंप के मुताबिक, भारत में हार्ले डेविडसन बाइक एक्सपोर्ट करने से अमेरिका को कोई फायदा नहीं हो रहा है.

ट्रंप के मुताबिक अमेरिका में भारत से जो बाइक इंपोर्ट की जाती हैं उन पर जीरो इंपोर्ट ड्यूटी लगती है, जबकि भारत जाने वाली बाइक पर भारी भरकम ड्यूटी.

भारत में सालाना करीब 4500 हार्ले डेविडसन बाइक बिकती हैं. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में बिकने वाली ज्यादातर हार्ले डेविडसन को भारत में ही एसेंबल किया जाता है, जिससे खरीदार कीमतों के टैरिफ से बच जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रंप ने कहा, उचित सौदा चाहते हैं

अभी पिछले दिनों ही ट्रंप के कहने पर ही मोदी सरकार ने हार्ले डेविडसन बाइक पर इंपोर्ट ड्यूटी में 50 फीसदी की कटौती की थी. बावजूद इसके ट्रंप भारत पर आरोप लगा रहे हैं. ट्रंप के मुताबिक, भारत के साथ उचित और वाजिब सौदा चाहता है अमेरिका . उन्होंने कहा "उदाहरण के तौर पर जब वे भारत में एक हार्ले डेविडसन भेजते हैं, तो उन्हें 100 फीसदी टैक्स देना पड़ता है.''

ट्रंप ने हाल में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए उन पर कटाक्ष किया. ट्रंप ने उन्हें 'शानदार शख्स' कहा. उन्होंने कहा कि फरवरी में उनकी भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत हुई और उन्होंने बताया कि हार्ले डेविडसन में टैक्स की दरें घटाकर 50 परसेंट कर दी गई हैं? क्या मुझे इससे खुश होना चाहिए.

मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार आदमी है. उन्होंने मुझे कहा था कि हम इंपोर्ट ड्यूटी 50 फीसदी कम कर रहे हैं. मैंने कहा ठीक है, लेकिन अभी तक हमें कुछ फायदा नहीं दिख रहा है. उन्हें 50 फीसदी टैक्स के तौर पर मिलता है लेकिन हमें कुछ भी नहीं. भारत को लगता है कि हम पर वो अहसान कर रहे हैं लेकिन ये कोई अहसान नहीं है.
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका राष्ट्रपति

एक महीने में दूसरी बार उठाया मुद्दा

ये एक महीने में दूसरी बार है जब ट्रंप ने भारत द्वारा हार्ले डेविडसन बाइक के इम्पोर्ट ड्यूटी के मु्द्दे को उठाया है. इससे पहले, उन्होंने इसे 'अनुचित' कहा था और अमेरिकी बाइकों के आयात पर सीमा शुल्क को बढ़ाने की धमकी दी थी.

(इनपुट: PTI)

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT