advertisement
वीडियो प्रोड्यूसर- स्मिता चंद
वीडियो एडिटर- प्रशांत
कैमरापर्सन- अभिषेक
ये टीवी की बहुओं ने हमारी घर की बहुओं का क्या हाल बना दिया है, खुशी हो तो रोना, गम हो तो रोना....आखिर अपने डेली सोप में बहुएं इतना रोती क्यों है? वैसे रोने का अगर कॉम्पटीशन हो जाए तो बेस्ट रोंदू बहू का अवॉर्ड किसे मिलेगा?
10 साल और 2 हजार से ज्यादा एपिसोड 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का आसुंओं से गहरा नाता है.... इस शो की बहू नायरा ने रो-रोकर भिगो दी है धरा... इससे पहले इसी शो में उनकी मां अक्षरा यानी हिना खान ने 8 सालों तक रो-रोकर आंसुओं का दरिया बना दिया था... अब उनकी बेटी नायरा उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. ऐसा ना हो कि अगले मॉनसून तक मुंबई में बाढ़ की वजह बन जाएं इनके आंसू...
7 सालों तक 'ससुराल सिमर का' शो में इन ACTRESS ने कभी चुड़ैल तो कभी मक्खी बनकर audience को खूब रुलाया. और रोने में हमारी सिमर जैसा कोई नहीं. सिमर के साथ उनकी बहन रोली ने भी रो रोकर ग्लिसरिन Companies की चांदी कर दी...
हमारे टीवी की एक और फेवरेट बहू हैं इशिता इनका भी एक शो आता है ये हैं मोहब्बतें, लेकिन यहां मोहब्बतें से ज्यादा 'तोहमतें' नजर आती हैं. और दिव्यांका के आंसुओं से सींचकर घर के पौधों को पेड़ बनाया जा सकता है.
सीरियल में बहुओं का रोना-धोना यू हीं नहीं शुरू हो गया इसकी जड़ें बहुत गहरी हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'... आज की बहुओं की गुरु माता यानी तुलसी जी 8 साल तक चले इस शो में इतना रोईं कि अगर उनके आंसुओं को स्टोर करते तो रेगिस्तान में भी तालाब बन जाता...जब--जब ये TUNE बजती तुलसी जी रोतीं और साथ में AUDIENCE भी...करीब 30 बार तो मिहिर के आने-जाने और फिर आने पर आंसुओं की बारिश हो ही जाती थी...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)