advertisement
UP Board 12th Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने वर्ष 2022-23 के लिए आयोजित हुई इंटर की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं. इस साल 75.52 प्रतिशत रहा. जो छात्र इस साल यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थें वें अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब क्लास का चयन करें.
इसके बाद रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड कर सेव करके रख लें.
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक एक्टिव होते ही वेबसाइट क्रैश होने की भी संभावना रहती है, ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा एसएमएस पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा.
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
यहां UP12 स्पेस Roll Number टाइप करें.
फिर इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.
अब यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
बता दें शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल, 2023 में आयोजित हुई थी, इस साल 12वीं की इस परीक्षा में 27,50,871 छात्र शामिल हुए थें. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. इससे कम नंबर प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा.
एप स्टोर से डिजिलॉकर डाउनलोड करें या अपने वेब ब्राउजर पर digilocker.gov.in को खोलें.
अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें.
यूपी बोर्ड रिजल्ट टैब पर जाएं.
पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें, यदि कोई हो.
अपनी यूपी बोर्ड मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक्सेस करें.
इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)