advertisement
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. जब वो मध्य प्रदेश में महाकाल के दर्शन से लौट रहे थे तो एमपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उसके बाद यूपी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. विजय मिश्रा गैर कानूनी तरीके से प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के मामले में फरार चल रहे थे. लेकिन गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार बीजेपी और मोदी जी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.
विधायक ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,
विधायक विजय मिश्रा ने एक बार फिर अपनी हत्या का शक जताया. इससे पहले भी उन्होंने पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की बात कही थी. उन्होंने मीडिया के सामने कहा, ये लोग अपराधियों के द्वारा या अपने द्वारा कभी भी हत्या करवा सकते हैं. इसके लिए वो दो सिपाही भी मरवा सकते हैं. क्योंकि यूपी में जितने भी बड़े गैंग हैं, सभी लोग हमारी हत्या के लिए लगे हुए हैं.
विधायक ने बताया कि वो अपने वकील से मिलने के लिए दिल्ली जा रहे थे और उससे पहले महाकाल के दर्शन करने आए थे. लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के खिलाफ नहीं सीएम योगी के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक अपराधी उनकी जान लेना चाहते हैं. विधायक ने रास्ते में एनकाउंटर का भी शक जाहिर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें रास्ते में भी सुरक्षा चाहिए और जेल में भी सुरक्षा चाहिए. विधायक मिश्रा शुरू से ही यही बात कहते आ रहे हैं.
फिलहाल विधायक को यूपी पुलिस की टीम को हैंडओवर कर दिया गया है. जिसके बाद अब विधायक को यूपी ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उनके साथ उनके समर्थकों की गाड़ियां भी चल रही थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)