Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP में अरेस्ट MLA विजय मिश्रा का आरोप-UP सरकार BJP को कमजोर कर रही

MP में अरेस्ट MLA विजय मिश्रा का आरोप-UP सरकार BJP को कमजोर कर रही

उत्तर प्रदेश के भदौही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
उत्तर प्रदेश के भदौही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा
i
उत्तर प्रदेश के भदौही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. जब वो मध्य प्रदेश में महाकाल के दर्शन से लौट रहे थे तो एमपी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उसके बाद यूपी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. विजय मिश्रा गैर कानूनी तरीके से प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के मामले में फरार चल रहे थे. लेकिन गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिए. उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार बीजेपी और मोदी जी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.

विधायक ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,

“वहां एक जाति का शासन है. माफिया का शासन है इसीलिए मेरी जान को खतरा है. बीजेपी की सरकार को योगी सरकार कमजोर कर रही है. मोदी जी और अमित शाह जी के खिलाफ साजिश हो रही है. योगी आदित्यनाथ ने मुझे राजनीति में मदद की, लेकिन बाद में माफियाओं के कहने पर हमारे परिवार को बर्बाद कर रहे हैं और हत्या कराने की कोशिश कर रह हैं.”

यूपी के कई गैंग पड़े हैं पीछे

विधायक विजय मिश्रा ने एक बार फिर अपनी हत्या का शक जताया. इससे पहले भी उन्होंने पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने की बात कही थी. उन्होंने मीडिया के सामने कहा, ये लोग अपराधियों के द्वारा या अपने द्वारा कभी भी हत्या करवा सकते हैं. इसके लिए वो दो सिपाही भी मरवा सकते हैं. क्योंकि यूपी में जितने भी बड़े गैंग हैं, सभी लोग हमारी हत्या के लिए लगे हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विधायक ने बताया कि वो अपने वकील से मिलने के लिए दिल्ली जा रहे थे और उससे पहले महाकाल के दर्शन करने आए थे. लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के खिलाफ नहीं सीएम योगी के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक अपराधी उनकी जान लेना चाहते हैं. विधायक ने रास्ते में एनकाउंटर का भी शक जाहिर किया. उन्होंने कहा कि उन्हें रास्ते में भी सुरक्षा चाहिए और जेल में भी सुरक्षा चाहिए. विधायक मिश्रा शुरू से ही यही बात कहते आ रहे हैं.

विधायक विजय मिश्रा पर उनके धानपुर के रहने वाले रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी का आरोप है कि विधायक जबरन उनके अगर में रहने लगे और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम कर दी. इस आरोपों को लेकर गोपीगंज थाने में 7 अगस्त को विधायक, उनके बेटे और पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया गया.

फिलहाल विधायक को यूपी पुलिस की टीम को हैंडओवर कर दिया गया है. जिसके बाद अब विधायक को यूपी ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उनके साथ उनके समर्थकों की गाड़ियां भी चल रही थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT