Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP चुनाव: गंगा-सफाई के नाम पर वोट देने को तैयार नहीं कानपुर 

UP चुनाव: गंगा-सफाई के नाम पर वोट देने को तैयार नहीं कानपुर 

कानपुर के मतदाता यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 19 फरवरी को मतदान करेंगे. 

अनंत प्रकाश
वीडियो
Published:
कानपुर के सरसैया घाट पर बीते 50 सालों से नाव चला रहे मल्लाह ‘लल्लन’ (फोटो: Anant Prakash/The Quint)
i
कानपुर के सरसैया घाट पर बीते 50 सालों से नाव चला रहे मल्लाह ‘लल्लन’ (फोटो: Anant Prakash/The Quint)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण शहर कानपुर में 19 फरवरी को वोटिंग होनी है. बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी गंगा नदी को लेकर तमाम घोषणाएं कर रही है. लेकिन गंगा किनारे रहने वाले तमाम मतदाताओं ने राजनीतिक पार्टियों को गंगा-सफाई और गंगा-टूरिज्म के नाम पर वोट देने से इनकार कर दिया है.

गंगा के सहारे अपनी जीविका चलाने वाले मल्लाह लल्लन कहते हैं कि आज से 50 साल पहले वह गंगा में नाव चलाते थे लेकिन अब तो नाले में नाव चलाने के लिए मजबूर हैं.

ट्रेनरी नहीं नगर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं मल्लाह

कानपुर के सरसैया घाट पर लल्लन जैसे अन्य मल्लाह कानपुर में गंगा के प्रदूषण के लिए ट्रेनरी उद्योग की जगह शहर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं.

लल्लन कहते हैं कि ट्रेनरी वालों के नाले तो बंद हो गए हैं लेकिन शहर के बड़े-बड़े नाले सीधे गंगा में गिर रहे हैं तो गंगा नाला कैसे न बने?
कानपुर के सरसैया घाट पर बीते 50 सालों से नाव चला रहे मल्लाह ‘लल्लन’ (फोटो: Anant Prakash/The Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गंगा की सफाई नहीं अब हो कमाई पर बात

गंगा घाट पर फूल बेचने वाली सीमा कहती हैं कि सारी पार्टियां गंगा सफाई की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं लेकिन कोई पार्टी गंगा की बदहाली से उनको लगातार हो रहे आर्थिक नुकसान की बात नहीं करती है.

कानपुर के गंगा-घाटों पर नाविकों को कई-कई दिनों तक काम का इंतजार करना पड़ता है (फोटो: Anant Prakash)

वहीं, गंगा आने वाले धर्मार्थियों को प्रसाद के रूप में खीलदाने बेचने वाली बीना कहती हैं कि वे पहले एक महीने में 25 किलो से ज्यादा के खीलदाने बेच लेती थीं लेकिन जब से गंगा की दुर्दशा हुई है तब से 5 किलोग्राम बेचना भी मुश्किल है.

सबको चाहिए कमाई लेकिन राजनीतिक पसंद है भिन्न

गंगा के सहारे अपनी जीविका चलाने वाले इन मतदाताओं को जीतने वाली पार्टी से आर्थिक मदद की अपेक्षा है. लेकिन पार्टी और नेता के आधार पर गंगा किनारे वाले वोटर पूरी तरह से बंटे हुए हैं. मायावती और मोदी ज्यादातर नेताओं के पंसदीदा नेताओं में शुमार हैं.

प्रोड्युसर - अभिलाष मलिक
एडिटर - पुर्णेंदू प्रीतम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT