advertisement
25 नवंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में जिला जज यशवंत कुमार के कोर्टरूम में निर्भया के माता-पिता ने निर्भया केस को दूसरे जज के पास ट्रांसफर करने की मांग की. मामले में अब 28 नवंबर को सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया केस में आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी. निर्भया के माता-पिता ने 14 दिसंबर 2018 को पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर चारों दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की थी. लेकिन कोर्ट में जज की कमी के कारण दो महीने तक मामले की सुनवाई नहीं हुई.
25 नवंबर को निर्भया के माता-पिता की वकील की याचिका पर सुनवाई हुई. वकील ने मामले को दूसरे एडिशनल सेशन जज के पास ट्रांसफर करने के लिए याचिका दायर की थी.
निर्भया की मां आशा देवी का कहना है कि अदालत को दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देनी चाहिए.
16 दिसंबर 2012 को नई दिल्ली में निर्भया के साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया था. सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में चार दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी. दोषियों में से एक राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी, जबकि एक अन्य नाबालिग दोषी को सुधार गृह भेजा गया था. उसके बाद उसे रिहा कर दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)