Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रायबरेली हादसा: मृतकों का आंकड़ा 26 तक पहुंचा, जांच जारी

रायबरेली हादसा: मृतकों का आंकड़ा 26 तक पहुंचा, जांच जारी

गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले.

द क्विंट
वीडियो
Published:
NTPC प्लांट में हादसा
i
NTPC प्लांट में हादसा
(फोटो: The Quint)

advertisement

यूपी के रायबरेली में ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में बुधवार को बड़ी दुर्घटना हुई. यहां बॉयलर का पाइप फटने से भीषण आग लग गई और हादसे में 26 लोगों की हो गई, जबकि 66 मजदूर घायल हैं. इस यूनिट में करीब डेढ़ हजार लोग काम करते हैं.

हादसे के बाद राहत और बचाव के काम में NDRF की टीम लगाई गई है. गंभीर रूप से कई घायलों को गुरुवार सुबह तक लखनऊ भेजा जाता रहा. ब्लास्ट इतना जबर्दस्त था कि कुछ कर्मचारियों के चीथड़े उड़ गए.

हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, जबकि गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार और कम घायलों के लिए 25 हजार रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस बीच गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिले. उन्होंने रायबरेली जिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से भी मुलाकात की. 

राहुल गांधी अमेठी के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पहुंचे. इसके बाद सड़क के रास्ते रायबरेली के ऊंचाहार पहुंचे. इस मौके पर राहुल ने कहा कि कांग्रेस और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने एनटीपीसी में हुए हादसे पर गहरा दुख जताया है. वो पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ हैं और उनके हर दुख में मदद के लिए तत्पर हैं.

बॉयलर का पाइप फटने से हुआ हादसा

राज्य सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, जबकि एनटीपीसी ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये दुर्घटना बॉयलर की राख वाली पाइप के फटने से हुई. जब बॉयलर फटा तो इसकी चपेट में कई लोग आ गए. विस्फोट के बाद निकली भारी मात्रा में निकली धूल का गुबार फैलने से बचाव अभियान मुश्किल हो गया.

ये भी पढ़ें-

NTPC हादसे की दर्दनाक तस्वीरें आईं सामने, मौत का आंकड़ा 26 पहुंचा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT