Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttarakhand Resort Murder: आरोपी के पिता को BJP ने निकाला,लोगों ने रिजॉर्ट जलाया

Uttarakhand Resort Murder: आरोपी के पिता को BJP ने निकाला,लोगों ने रिजॉर्ट जलाया

CM Pushkar Singh Dhami ने मामले में SIT का गठन किया है

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
<div class="paragraphs"><p>गिराया गया वनंतरा रिसॉर्ट</p></div>
i

गिराया गया वनंतरा रिसॉर्ट

फोटो:द क्विंट

advertisement

वनंतरा रिसॉर्ट (Vanantara Resort) में काम करने वाली पीड़िता की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों में इसे लेकर भारी रोष है. पीड़िता की हत्या का आरोप बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित और उसके साथियों पर लगा है. हत्या पर व्यापक आक्रोश के बाद, बीजेपी आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

इस बीच, स्थानीय लोगों की नाराजगी को देखते हुए आर्य परिवार पर पुलिस और प्रशासन का चंगुल कड़ा होता जा रहा है.

जानें अब तक इस मामले से जुड़े सारे बड़े अपडेट-

  • पीड़िता का शव बरामद- पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात तो कबूल कर ली थी. लेकिन पीड़िता का शव बरामद नहीं हो पाया था. शनिवार सुबह जाकर शव चीला शक्ति नहर से बरामद किया गया है. इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

  • बीजेपी ने पिता और भाई को निकाला- बीजेपी ने आरोपी के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बता दें कि विनोद आर्य उत्ताराखंड के पूर्व बीजेपी मंत्री हैं, जबकि अंकित आर्य राज्य ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष था. इन दोनों को राज्य सरकार ने उनके पदों से भी मुक्त कर दिया है.

  • वनंतरा रिसॉर्ट को ढहाया गया- इसी दौरान शुक्रवार और शनिवार की देर रात वनंतरा रिसॉर्ट को ढहा दिया गया है. बता दें इसी रिसॉर्ट में पीड़िता, रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी. सीएम धामी ने ट्वीट कर बताया कि "आरोपियों के गैर-कानूनी रूप से बजे रिसॉर्ट पर बुल्डोजर चला दिया गया है.

  • एसआईटी का गठन- हत्याकांड की गहराई से जांच करने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. सीएम धामी ने दावा किया है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाएगी.

  • कौन है पुल्कित आर्य- पुल्कित आर्य बीजेपी नेता और एक समय में राज्यमंत्री का दर्जा हासिल कर चुके विनोद आर्य का बेटा है. पुल्कित के भाई को अभी राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है.

  • 18 सितंबर से लापता थी अंकिता- पुलिस ने मामले में पुल्कित के साथियों अंकित और सौरभ को भी गिरफ्तार किया है. यह तीनों लोग ही 18 सितंबर को पीड़िता को घुमाने के बहाने से नहर ले गए थे.

  • पुल्कित ने दिया था पीड़िता को धक्का- घुमाने के बहाने चिल्ला नहर पहुंचकर तीनों आरोपियों ने शराब पी थी. आरोपियों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि रिसॉर्ट में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलता था. नहर पर जब अंकिता और पुल्कित का विवाद हुआ, तो अंकिता ने इस गलत धंधे का खुलासा करने की बात कही, जिसके बाद पु्ल्कित ने उसे नहर में धक्का दे दिया. इससे पहले अंकिता ने पुल्कित का मोबाइल नहर में फेंक दिया था.

  • गुस्साए स्थानीय लोगों ने आरोपी के रिसॉर्ट और पास में ही मौजूद उसकी फैक्ट्री में आग लगा दी है. रिसॉर्ट का मालिक विनोद आर्य का बेटा और हत्या का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ही है.

पढ़ें ये भी: नफरत से तंग आ चुके हैं,हम दुश्मन नहीं: भागवत से मुलाकात के बाद शाहिद सिद्दीकी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT