Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Time में बिलकिस दादी का वीडियो जब वो शाहीबाग में धरने पर बैठी थीं

Time में बिलकिस दादी का वीडियो जब वो शाहीबाग में धरने पर बैठी थीं

बिलकिस दादी टाइम मैगजीन में दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में शुमार हो गईं हैं

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
i
null
null

advertisement

बिलकिस दादी टाइम मैगजीन में दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में शुमार हो गईं हैं. बिलकिस उन हजारों प्रदर्शनकर्ताओं में से एक थीं जो दिल्‍ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ महीनों बैठी रहीं. जब दिल्ली में ये विरोध प्रदर्शन हो रहा था, तब क्विंट की टीम ने बिलकिस दादी का इंटरव्यू किया था. क्विंट के रिपोर्टर शादाब ने दादी से खास बात की थी. दादी ने पैसे लेकर विरोध प्रदर्शन करने के सवाल के जवाब में कहा था-

बिलकिस दादी ने कहा था कि जो लोग हमें ये कह रहे हैं कि हम पैसे लेकर बैठे हैं तो हम उनको ये कहेंगे कि यहां आकर 4 दिन बैठे हम उनको 1 लाख रुपये देंगे. 

जब दादी से सवाल पूछा गया था कि वो 105 दिन से लगातार प्रदर्शन करके थकी नहीं हैं तो उन्होंने जवाब दिया था नहीं हम नहीं थके हैं, 82 साल की उम्र में बिलकिस की दादी की बहादुरी देखकर लोग भी उन्हें सलाम करने लगे और उसी विरोध प्रदर्शन से मशहूर हुई दादी को टाइम मैगजीन ने 10 प्रभावशाली लोगों के साथ जगह भी दी.

टाइम मैगजीन की तरफ से लिस्‍ट जारी होने के बाद ट्विटर पर 'शाहीन बाग' ट्रेंड करने लगा हथखथा विपक्ष इसका फायदा उठाकर लगातार ट्वीट कर रहा था. इसके साथ ही ट्विटर यूजर्स भी पीछे नहीं हैं. किसी ने लिखा दादी इज रॉकिंग तो किसी ने लिखा हमारी दादी किसी से कम है क्या.

ये भी पढ़ें- बिलकिस, मोदी के अलावा इन 3 भारतीयों ने भी बनाई Time लिस्ट में जगह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT