advertisement
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से अपनी राजनीतिक पारी का आगाज करने जा रहे हैं. इस मौके पर वीरभद्र सिंह के इकलौते बेटे विक्रमादित्य से द क्विंट ने उनकी राजनीतिक सोच पर बातचीत की.
विक्रमादित्य ने बताया कि राजनीति में लोगों के साथ जुड़ाव सबसे ज्यादा जरूरी चीज है. हिमाचल के लोग जमीन से जुड़े और धार्मिक हैं. ये भी कहा कि उन्हें अपने पिता की जगह लेने में समय लगेगा.विक्रमादित्य ने अपनी स्कूलिंग बिशप कॉटन स्कूल शिमला से की है. ग्रेजुएशन हंसराज कॉलेज और एमए सेंट स्टीफेंस से किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)