advertisement
गुजरात विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की निगाहें हैं. पीएम मोदी का गृह राज्य होने की वजह से लोग इस चुनाव में खास दिलचस्पी ले रहे हैं. 22 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए पूरी जान लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
क्विंट ने गुजरात विधानसभा से जुड़ी हर खबर आप तक पहुंचाने की खास तैयारी की है. हम गुजरात की आम जनता से बात करके उसके मन की बात आप तक पहुंचा रहे हैं. ‘गुजरात की आवाज’ में जनता बता रही है अपने मुद्दे.
30 साल की कृष्णा पटेल एक एनजीओ चलाती हैं और गुजरात के मोरबी में अपना वोट डालती हैं. उनका कहना है कि नेता कहते हैं कि गांव में 24 घंटे बिजली देंगे, लेकिन असल में बिजली नहीं आती है. थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली आती है, फिर चली जाती है.
कृष्णा पटेल ने सरकार को राय दी कि वो सेल्फ फाइनेंस स्कूल खोले और कॉलेज की फीस कम से कम रखने की कोशिश करें.
एसएन रागजा एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर हैं. उनका कहना है कि गुजरात का विकास लगातार हो रहा है और होता रहेगा, लेकिन गुजरात की आम जनता का विकास रुक गया है.
41 साल की मेघना मल्होत्रा एक आर्किटेक्ट हैं और अहमदाबाद में रहती हैं. उनका कहना है कि दिल्ली की तरह अहमदाबाद की भी हवा बहुत खराब है.
मेघना ने कहा कि चाहे किसी भी पार्टी का नेता उसे ये बेसिक सर्विस लोगों तक पहुंचानी चाहिए.
गुजरात की आवाज सुनने के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)