Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात की आवाजः देखिए GST, नोटबंदी और ‘विकास’ पर क्या कहती है जनता

गुजरात की आवाजः देखिए GST, नोटबंदी और ‘विकास’ पर क्या कहती है जनता

गुजरात की जनता क्या चाहती है, क्या हैं वो मुद्दे जिनपर रहेगी सबकी नजर

द क्विंट
वीडियो
Published:
गुजरात की जनता की आवाज
i
गुजरात की जनता की आवाज
(फोटो: The Quint)

advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनावी वादे करने में जुटे हैं और जनता इस चुनाव में अपने मुद्दों पर वोट करने को तैयार है. ऐसे में गुजरात विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर आप तक पहुंचाने के लिए क्विंट हिंदी ने खास तैयारी की है. गुजरात की आवाज में जनता खुद बताएगी अपने मुद्दे.

‘क्विंट हिंदी’ गुजरात के कोने-कोने में लोगों से मिलकर उनकी आवाज आप तक पहुंचाएगा. तो देखिए- शराबबंदी से लेकर जीएसटी जैसे मुद्दों पर क्या है इन पांच लोगों की राय?

'पुलिस शराबबंदी को लागू कराने में फेल रही': हाउसवाइफ

गुजरात के गांधीनगर में रहने वाली हाउसवाइफ सोनल चावला का कहना है कि राज्य में 100 फीसदी शराबबंदी लागू करवाने में पुलिस फेल रही है. उन्होंने कहा, ''गुजरात में शराब का अवैध व्यापार होता है, जो राज्य के विकास को रोक रहा है.’

आज भी पिछड़े इलाकों और गांवों में अवैध शराब का धंधा चलता है. हमने देखा है कि वहां से पुलिस वाले खुद शराब पीते हैं.
सोनल चावला, हाउसवाइफ, गुजरात

सोनल चावला ने ये भी कहा, इस अवैध शराब के व्यापार से पुलिस या रूलिंग पार्टी को बहुत सारा मुनाफा होता होगा. इसलिए अवैध शराब का व्यापार होता है.

'मोदी जी गुजरात में सबसे अच्छा काम कर रहे हैं': अश्विन

गुजरात के गांधीनगर में मोबाइल स्टोर पर जॉब करने वाले सुथर अश्विन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. गांधीनगर में सड़कें पहले से बहुत अच्छी हो गईं हैं. बारिश के दिनों में अब दिक्कत नहीं होती है.''

बच्चों के एजुकेशन सिस्टम पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, पहले बच्चों से काफी अधिक पैसे लिए जाते थे. लेकिन अब इसकी प्राइजिंग फिक्स कर दी गई है.

बता दें, हाल ही में गुजरात सरकार ने स्कूल फीस के लिए नए नियम लागू किए हैं. सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए फीस की सीमा तय कर दी गई है. प्राइमरी स्कूलों के लिए 15,000 रुपये, सेकेंड्री स्कूलों के लिए 25,000 रुपये और हाइयर सेकेंडरी स्कूलों के लिए 27,000 रुपये अधिकतम सालाना फीस रखी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'EVM मशीन से कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए': ऑटो रिक्शा ड्राइवर

जाकिर मोहम्मद इस्लाइल गुजरात के अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चलाते हैं. उन्होंने EVM मशीनों से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, ''ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पार्टियां जीत जाती हैं. इसलिए मशीन बिल्कुल सही होना चाहिए."

हम जिसे वोट देकर चुनते हैं, उनमें से कोई भी गरीबों के काम नहीं आता है. सब अमीरों के काम आते हैं. बल्कि अब तो व्यापारी भी परेशान हो गए हैं. उन्हें पता चल गया है कि राजकीय पक्ष न किसी का हुआ है न किसी का होगा.
जाकिर मोहम्मद, ऑटो रिक्शा ड्राइवर

नेताओं से नाराज ऑटो रिक्शा ड्राइवर का कहना है कि जीतने के बाद हर कोई अपने लिए और अपने मिलने वालों के लिए काम करते हैं, जनता की चिंता किसी को भी नहीं है.

'GST से आम आदमी पर ज्यादा बोझ पड़ा है': जनरल स्टोर मालिक

43 साल के कांतिभाई पटेल का गुजरात के गांधीनगर में जनरल स्टोर है. उनका कहना है कि एक महीने में जीएसटी के चार रिटर्न फाइल करना है. व्यापारी के लिए ये बहुत मुश्किल है.

अकाउंटेंट रिटर्न फाइल करने का पहले 3000 लेते थे या अधिकतम दस हजार मांगते थे. लेकिन अब 25,000 मांग रहे हैं. व्यापारी पर इसका एक्स्ट्रा बोझ पड़ रहा है. और व्यापारी पब्लिक से ही ये पैसा लेंगे.
कांतिभाई पटेल, जनरल स्टोर, गुजरात

कांतिभाई ने कहा, नेता बोलते हैं कि भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है, लेकिन हर दिन कोई न कोई मुद्दा आ ही जाता है.

नोटबंदी से हमें अंधेरे में रखा गया: स्टूडेंट

20 साल की निशि गुजरात के राजकोट में पीडीपीयू की छात्रा हैं. निशि का कहना है कि सरकार ने नोटबंदी से होने वाले फायदे या नुकसान के सही आंकड़ें जनता के सामने नहीं रखें. सरकार की तरफ से दावा किया गया कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, ब्लैक मनी बाहर आ जाएगी. लेकिन कोई ठोस बात नहीं कही गई.

सरकार को नोटबंदी जैसे फैसले सोच समझकर लेने चाहिए. गरीब लोगों को इस वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
निशि, छात्रा, गुजरात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT