Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019War Honest रिव्यू : कहानी की खोज में थिएटर जाने वाले होंगे निराश

War Honest रिव्यू : कहानी की खोज में थिएटर जाने वाले होंगे निराश

ऋतिक रोशन और उनके ‘शिष्य’ टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर’ रिलीज हो चुकी है.

बादशा रे
वीडियो
Updated:
War Honest रिव्यू : कहानी की खोज में थिएटर जाने वाले होंगे निराश
i
War Honest रिव्यू : कहानी की खोज में थिएटर जाने वाले होंगे निराश
(फोटो: फिल्म पोस्टर)

advertisement

ऋतिक रोशन और उनके 'शिष्य' टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर' रिलीज हो चुकी है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ इंडियन एजेंट की भूमिका में हैं. फिल्म की शुरुआत देशभक्ति से होती है, ये दिखाने के लिए कि कौन बड़ा देशभक्त है.

एजेंट कबीर (ऋतिक रोशन) एजेंट खालिद (टाइगर श्रॉफ) को धमकी देता है, क्योंकि वो 'गद्दार का बेटा' है. फिर दोनों एक टीम बन जाते हैं, लेकिन फिर कबीर और खालिद में दुश्मनी शुरू हो जाती है और ऑडियंस कंफ्यूज हो जाती है.

150 मिनट लंबी ये फिल्म ड्रामा, एक्शन, इमोशन और सबसे ज्यादा कंफ्यूजन से भरपूर है. कंफ्यूजन इसलिए क्योंकि एक्शन-ड्रामा के बीच कहानी का पता ही नहीं चलता. फिल्म आपको कभी धूम-2, कभी बैंग-बैंग तो कभी बागी की याद दिलाती है. परफॉर्मेंस की बात करें तो ऋतिक अपने रोल में जमते हैं वहीं टाइगर श्रॉफ एक्टिंग के मामले में अभी भी थोड़े पीछे नजर आते हैं. हालांकि उनके स्टंट और डांस स्टेप कमाल के हैं. वाणी कपूर भी फिल्म में हैं लेकिन उनका रोल कुछ ज्यादा ही छोटा है. इसके अलावा आशुतोष राणा कर्नल लुथरा के रोल में नजर आए हैं जो कबीर और खालिद के इंचार्ज हैं.

कुल मिलाकर कहें तो ये फिल्म ऋतिक और टाइगर के फैंस को ही पसंद आ सकती है, बाकी सबके लिए तो एक्शन है ना!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Oct 2019,10:14 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT