Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q-एक्सप्रेस: पाक संसद में नवाज के बोल, मोदी की मंत्रियों को नसीहत

Q-एक्सप्रेस: पाक संसद में नवाज के बोल, मोदी की मंत्रियों को नसीहत

जानिए पाकिस्तानी संसद में नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी सरकार, उरी अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक पर बुधवार को क्या कहा?

द क्विंट
वीडियो
Published:
दिनभर की बड़ी खबरे फटाफट देखिए और पढ़िए (फोटो: रॉयटर्स)
i
दिनभर की बड़ी खबरे फटाफट देखिए और पढ़िए (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

उरी में माल ढोने वालों ने की थी आतंकियों की मदद

उरी हमले में क्विंट की पड़ताल में कुछ चौंकाने वाली बातें निकलकर सामने आ रही हैं. क्विंट की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आतंकवादियों को उरी कैंप के अंदर दाखिल होने में माल ढोने वालों दो लोगों ने मदद की थी. इन्हें कैंप में आने-जाने की पूरी छूट थी.

उरी अटैक में हो रही ऑफिशियल जांच की जानकारी रखने वाले विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, बोझ ढोने का काम करने वाले जैश-ए-मोहम्मद के प्रति सहानुभूति रखने वाले हो सकते हैं.

पढ़िए पूरी खबर

पाक संसद में नवाज ने उरी हमले को झुठलाया

पाकिस्तानी संसद में मोहम्मद नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी सरकार, उरी अटैक और सर्जिकल स्ट्राइक पर बुधवार को क्या कहा?

PM मोदी की मंत्रियों को नसीहत

बीते हफ्ते पीओके में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को बढ़ाचढ़ा कर पेश करने को लेकर पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों की क्लास लगाई है. पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जबतक उन्हें अधिकृत न किया जाए तबतक वह सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कोई बयान न दें.

सेना के मुताबिक, इस सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों का भारी नुकसान हुआ था. हालांकि पाकिस्तान ने भारतीय सेना के दावे को सिरे से खारिज कर दिया था.

पढ़िए पूरी खबर

वाराणसी: पोस्टर में मोदी बने ‘राम’, नवाज ‘रावण’, केजरीवाल ‘मेघनाद’

लगता है कि पीओके में सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अरविंद केजरीवाल द्वारा सवाल खड़े करना शिवसेना को एकदम नागवार गुजरा. यही वजह है कि वाराणसी में शिवसेना ने एक पोस्‍टर में दिल्‍ली सीएम को 'मेघनाद' के रूप में प्रोजेक्ट किया है.

शिवसेना की तरफ से वाराणसी में जगह-जगह ऐसे पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को 'राम', नवाज शरीफ को 'रावण' और केजरीवाल को 'मेघनाद' के रूप में दिखाया गया है.

पढ़िए पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT