ब्रेग्जिट- ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन(EU) में रहेगा या नहीं?
EC में ब्रिटेन के बने रहने या छोड़ने के सवाल पर प्रधानमंत्री डेविड कैमरन जनमत संग्रह करवा रहे हैं. फैसला 23 जून को
Published:
23 जून को होगा फैसला कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन का हिस्सा बना रहेगा या उससे अलग हो जाएगा ?
आइए एक नजर डालते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था पर ब्रेग्जिट का क्या असर पड़ेगा?
- #Brexit से भारत में निवेश पर बुरा असल पड़ सकता है.
- एफडीआई के मामले में भारतीय कंपनियां यूके में तीसरे नंबर पर हैं.
- यूके में तकरीबन 800 भारतीय कंपनियां हैं.
- बड़ी कंपनियों का टर्नओवर करीब 25 बिलियन पाउंड.
- यूरोपियन यूनियन में कारोबार के लिए कई कंपनियों को दूसरे यूरोपियन देशों का रुख करना पड़ेगा.
23 जून को वोटों की गिनती की जाएगी और फिर ये तय किया जाएगा कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन में रहेगा या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)