Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या में मूर्तियां बना रहे मूर्तिकार की क्या है CM योगी से मांग?

अयोध्या में मूर्तियां बना रहे मूर्तिकार की क्या है CM योगी से मांग?

साल 2013 से मूर्ति निर्माण के इस कार्य को तेज किया गया है

पीयूष राय
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राम मंदिर निर्माण  के लिए मूर्ति बना रहे मूर्तिकार ने बताई पूरी तैयारी</p></div>
i

राम मंदिर निर्माण के लिए मूर्ति बना रहे मूर्तिकार ने बताई पूरी तैयारी

(फोटो: @ShriRamTeerth)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का कार्य जारी है. जहां एक और भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर मंदिर में स्थापित करने के लिए मूर्ति निर्माण का भी कार्य जारी है.

साल 2013 से मूर्ति निर्माण के इस कार्य को तेज किया गया है, लेकिन अभी भी काम पूरा होने में समय लग सकता है.

मूर्तिकार रणजीत मंडल बताते हैं कि वह साल 2013 में मूर्ति निर्माण के लिए असम से अयोध्या आए और तब से मूर्ति बनाने का काम जारी है. रणजीत कहते हैं कुछ लेबर लोग को हायर करने का बात चल रही है अगर ऐसा हो जाता है तो दो तीन सालों में ही मूर्ति बनाने का काम पूरा हो जायेगा. वह बताते हैं कि वह और उनके पिताजी मिलकर यह काम करते हैं उनके पिता को मूर्ति बनाना नहीं आता फिर भी उनके पिता ने उनकी बहुत मदद की है.

रणजीत मंडल आगे कहते हैं कि वो चाहते हैं कि वह विकलांग बच्चों के लिए एक मूर्ति सीखाने का केंद्र खोलें जिसस् बच्चे आत्मनिर्भर बन पाएं.

उनके पास संसाधन की कमी है, इसलिए वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो वह योगी जी और मोदी जी से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें ऐसा करने के लिए कहीं जमीन दे दी जाए. यही उनका लक्ष्य है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Nov 2021,09:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT