Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रामकृष्ण परमहंस ने बताया था जिंदगी का ‘फॉर्मूला’,मुश्किलों का तोड़

रामकृष्ण परमहंस ने बताया था जिंदगी का ‘फॉर्मूला’,मुश्किलों का तोड़

रामकृष्ण परमहंस ने कहा था- जब तक ये जीवन है और तुम जिंदा हो, सीखते रहना चाहिए

आकांक्षा सिंह
वीडियो
Updated:
रामकृष्ण परमहंस जन्म 18 फरवरी, 1836 को हुआ था
i
रामकृष्ण परमहंस जन्म 18 फरवरी, 1836 को हुआ था
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

मां काली के परमभक्त रामकृष्ण परमहंस धर्म को मंदिर, मस्जिद या गिरजाघर का मोहताज नहीं मानते थे. रामकृष्ण परमहंस ने इस्लाम को भी समझा था और ईसाई धर्म से भी सीखा था.

कहा जाता है कि गोविंद राय नाम के एक सूफी साधक की वजह से वो इस्लाम के मुरीद हुए थे. उनकी बोली और पहनावे में भी इसका असर दिखने लगा था. मणि मल्लिक के घर बाइबल के संदेश सुनकर रामकृष्ण परमहंस का मन जीसस में भी रमने लगा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
‘जब तुम दुनिया के सभी धर्मों में सामंजस्य देखोगे तब पता चलेगा कि झगड़े की कोई जरूरत ही नहीं’
रामकृष्ण परमहंस

रामकृष्ण का जन्म 18 फरवरी, 1836 को एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. 23 साल की उम्र में 5 साल की सारदामणि मुखोपाध्याय से उनकी शादी हुई थी. मगर उनका मन आध्यात्म में रमता था. उनकी सीख आज भी कारगर हैं. हार मानने वालों के लिए वो कहते थे-

‘जब तक ये जीवन है और तुम जिंदा हो, सीखते रहना चाहिए’
रामकृष्ण परमहंस

परमहंस का एक किस्सा काफी मशहूर है. कहा जाता है कि जाति व्यवस्था तोड़ने के लिए परमहंस ने अछूत कहे जाने वाले एक परिवार का दास बनने का ऐलान कर दिया था. 16 अगस्त, 1886 को परमहंस ने देह त्याग दी थी, लेकिन सिर्फ 50 साल के जीवन में परमहंस कई सदियों की रूढ़ियां तोड़ गए.

‘भगवान के भक्त किसी जाति पर विश्वास नहीं करते’
रामकृष्ण परमहंस 

दुनिया को भारत और धर्म का ज्ञान देने वाले विवेकानंद ने परमहंस के विचारों को पूरी दुनिया तक पहुंचाया था. विवेकानंद को समझाते हुए एक बार रामकृष्ण परमहंस ने कहा था

‘जिंदगी में अगर मुश्किलें दिखें तो जिंदगी का विश्लेषण करना बंद कर दो क्योंकि विश्लेषण इसे कठिन बना देता है, जिंदगी बस जियो... ‘
रामकृष्ण परमहंस 

रामकृष्ण की शिक्षा आज की पीढ़ी के लिए भी है. जिंदगी में प्रेम की अहमियत को रामकृष्ण ने कुछ ऐसे समझाया था- 'इंसान की जिंदगी का सर्वोच्च उद्देश्य और लक्ष्य... प्रेम है'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Aug 2019,09:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT