Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों से जानिए आखिर वो मीटर से क्यों नहीं चलते?

दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों से जानिए आखिर वो मीटर से क्यों नहीं चलते?

दिल्ली में आॅटो ड्राइवर मीटर से चलने से क्यों करते हैं इनकार?

एंथनी रोजारियो
वीडियो
Published:
दिल्ली में आॅटो ड्राइवर मीटर से चलने से क्यों करते हैं इनकार?
i
दिल्ली में आॅटो ड्राइवर मीटर से चलने से क्यों करते हैं इनकार?
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम

कैमरापर्सन: श्रव्य एमजी और सुमित बडोला

आंध्र प्रदेश में बस चलाने के बाद 1990 के आखिरी सालों में इंद्रजीत सिंह दिल्ली चले आए. उम्मीदों से भरे हुए. यहां ऑटो चलाने लगे, ये सोचकर कि तरक्की का चक्का सही दिशा में घूमने लगेगा. जिंदगी आसान थी और सिंह हर महीने करीब 3 हजार कमा लेते थे जो उस दौर के हिसाब से एक ठीक-ठाक रकम थी.

आज, 65 साल की उम्र में भी इंद्रजीत के ऑटो के हैंडल पर हैं. पूछिए क्यों तो जवाब मिलता है, “बैंक में कोई पैसा नहीं है, साहब”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिंह दिल्ली के उन तमाम ऑटो ड्राइवर्स में से हैं जो कई बार मीटर से चलने से इनकार कर देते हैं. और जब कभी ऐसा होता है दिल्ली की बदनाम लड़ाई शुरू हो जाती है यानी यात्री और ऑटो ड्राइवर के बीच.

सिंह दिल्ली में कई ऑटो ड्राइवरों में से हैं, जो कई बार मीटर से जाने से इनकार कर देते हैं, ये कई बार बहस का मुद्दा बना है और दिल्लीवासियों को इससे काफी परेशानी होती है.

लेकिन ज्यादातर ऑटो ड्राइवर मीटर से जाने से इनकार क्यों करते हैं? इस सवाल का जवाब पाने के लिए क्विंट ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में आॅटो की सवारी की.

कनॅाट प्लेस से बंगला साहिब जाने के लिए हमने 10 आॅटोवालों से पूछा. उनमें से 7 ने मीटर रेटिंग पर चलने से इनकार कर दिया और 40 रुपए किराया मांगा.

हमने अंत में एक आॅटो किया. आॅटो ड्राइवर शिव से बात की जिसने बताया, कनॅाट प्लेस से बंगला साहिब जाने में परेशानी नहीं है लेकिन वहां से लौटते वक्त पैसेंजर के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है, इसलिए आॅटो ड्राइवर डबल किराया मांगते हैं.

उसकी बात को जांचने के लिए हमने गुरुद्वारे के पास 10 मिनट इंतजार किया और वहां हमें कोई भी पैसेंजर नहीं दिखा.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

हमने कनॉट प्लेस से लाल किला जाने के लिए भी आॅटो किया. कमोबेश वैसी ही बातें वहां भी सुनने को मिली.

दिल्ली में, पिछले पांच सालों में ऑटो किराया में बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसका मतलब है कि 2013 से ऑटो किराया पहले दो किलोमीटर तक के लिए 25 रुपये और उसके बाद 8 रुपये प्रति किलोमीटर ही रहा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली में ऑटो किराया बढ़ाने का वादा किया. उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में ट्रांसपोर्ट अथाॅरिटी के आॅफिस में सरप्राइज विजिट के दौरान परेशान ऑटो ड्राइवरों से बात करने के बाद केजरीवाल ने ये वादा किया. आॅटो ड्राइवर्स का कहना है कि मामूली बदलाव से कुछ नहीं हो सकता और वो वेटिंग चार्ज में भी बदलाव की मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT