advertisement
केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच एक और दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. 4 जनवरी को दोनों पक्षों के बीच सातवें दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर गतिरोध बना रहा. किसानों का कहना है कि अब आंदोलन तेज किया जाएगा. किसानों और सरकार के बीच गतिरोध किस बात को लेकर बना हुआ है? क्विंट ने इस बारे में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर से बात की.
पंधेर ने कहा, "मुझे लगता है अभी आंदोलन और तेज करना होगा, आंदोलन का घेरा बढ़ाना होगा. ऐसा लगता है कि सरकार किसानों से और जोर लगवाना चाहती है."
ऐसी खबरें हैं कि सातवें दौर की बातचीत में सरकार ने कानूनों में बदलाव पर बातचीत करने पर जोर दिया, न कि इन्हें वापस लेने पर. सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "मंत्रियों के बातचीत करने के तरीके से हमें अनुभव हुआ कि केंद्र सरकार अभी कुछ भी देने के लिए तैयार है."
पंधेर ने कहा कि केंद्र ने बैठक में अपने कृषि कानूनों को 'क्रांतिकारी' बताया. उन्होंने कहा, "आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बैठक में क्या मिलेगा."
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 'नेशनल मीडिया कहता है किसान अड़े हुए हैं, आप बताइए कि फरियादी लोग कैसे अड़ेंगे?' पंधेर ने कहा, "जिन लोगों के परिवार से दो-चार व्यक्ति भगवान को प्यारे हो रहे हैं, तो आंदोलन कितनी मुश्किल से चल रहा होगा."
पंधेर ने कहा कि प्रस्ताव अभी भी वही है कि तीनों कानून वापस लिए जाएं और MSP पर कानूनी गारंटी मिले. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ बातचीत कृषि कानूनों के मुद्दे पर ही अटकी हुई है.
पंधेर ने कहा कि 'जहां बात टूटी थी, अभी भी वही हैं. सरकार एक कदम भी आगे नहीं आई है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)