मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 क्रिकेटर जडेजा की पत्नी क्या चुनाव लड़ने के लिए ही BJP में आईं?

क्रिकेटर जडेजा की पत्नी क्या चुनाव लड़ने के लिए ही BJP में आईं?

राजनीति में क्यों आईं रविंद्र जडेजा की पत्नी और बहन? 

क्विंट हिंदी
वीडियो
Published:
रविंद्र जडेजा  की बहन नैना और पत्नी रीवा की राजनीतिक पारी की शुरुआत
i
रविंद्र जडेजा  की बहन नैना और पत्नी रीवा की राजनीतिक पारी की शुरुआत
(फोटो:  क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

रविंद्र जडेजा के घर की 2 महिलाएं राजनीति में कदम रख चुकी है. जडेजा की पत्नी रीवा ने बीजेपी का दामन थामा, जबकी बहन नैना पहले से ही नेशनल वीमेंस पार्टी में हैं. जडेजा की पत्नी 3 मार्च को गुजरात के कृषि मंत्री आरसी फालदू की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं.

पिछले साल नवंबर में जडेजा और रीवा ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. जिसके बाद से ही इस बात के कयास लगने शुरु हो गए थे.
रविंद्र जडेजा ने पत्नी के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की थी(फोटो: ट्विटर/नरेंद्र मोदी)
जब हम पहली बार पीएम मोदी से मिले थे, तभी हमने औपचारिक तौर पर राजनीति में शामिल होने की चर्चा की थी. तब उन्होंने बातचीत में एक घटना मेरे साथ शेयर की थी और गुजराती में कहा था कि ‘अच्छे लोगों की राजनीति में जरूरत है’.  
रीवा जडेजा, रविंद्र जडेजा की पत्नी

गुजरात के जामनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रीवा ने बीजेपी की सदस्यता ली. समारोह में कृषि मंत्री आरसी फालदू के साथ जामनगर की एमपी पूनम माडम भी मौजूद थी.

मुझे जामनगर के बीजेपी अध्यक्ष हंसमुख हिंदोचा का फोन आया. उन्होंने फोन किया और मुझे बताया कि सीएम विजय रूपाणी ने उन्हें फोन किया था और पूछा था कि ‘अगर आप सहज हैं तो क्या पार्टी में शामिल होना चाहेंगी?’  मैंने तुरंत रविंद्र को फोन किया. उन्होंने मुझे कहा कि मैं इसमें आगे बढ़ूं. 
रीवा जडेजा, रविंद्र जडेजा की पत्नी

रविंद्र और रीवा की शादी 17 अप्रैल 2016 को हुई थी. रीवा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. रविंद्र और रीवा की एक बेटी भी है.

पिछले साल रीवा को करणी सेना की महिला विंग का अध्यक्ष भी बनाया गया था.

मैं करणी सेना की महिला विंग की अध्यक्ष हूं. कई सामाजिक मुद्दे हैं जो महिलाओं को प्रभावित करते है. खासकर गुजरात के सौराष्ट्र में, जिस पर हम काम कर रहे हैं. इसके अलावा, करणी सेना सिर्फ राजपूत समुदाय के लिए नहीं है. करणी सेना सभी जातियों और समुदायों की पीड़ित महिलाओं के साथ है.
रीवा जडेजा, रविंद्र जडेजा की पत्नी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जडेजा का परिवार गुजरात के जामनगर से ही है, रविंद्र के पिता अनिरुद्ध सिंह एक गार्ड थे. मां लता सरकारी अस्पताल में नर्स थीं. जडेजा की बड़ी बहन नैना जब 22 साल की थीं, तब उनकी मां का निधन हो गया था. घर चलाने की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई. नैना ने उसी अस्पताल में नौकरी की जहां उनकी मां एक समय नर्स थीं.

नैना अपने भाई के साथ मिलकर राजकोट में रेस्तरां भी चलाती हैं. इसके अलावा नैना ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी शुरू की है.फरवरी 2019 में वे महिला अधिकारों और राजनीति में समान हिस्सेदारी के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला पार्टी में शामिल हुईं.

2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने पर, नैना ने क्विंट से कहा, "मैं इंकार नहीं करती, मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं. लेकिन ये पार्टी को तय करना है और मैं पार्टी के फैसले का सम्मान करूंगी.”

महिला सशक्तिकरण कहां है? हमने हमारे समाज में सशक्तिकरण नहीं देखा है. महिला दिवस तभी मनाया जाएगा. जब सरकार हमारी बात सुनेगी और हमें राज्यसभा और लोकसभा में 50% आरक्षण देगी.  
<b>नैना, रविंद्र</b> <b>जडेजा की बहन</b>

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT