Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Wi-Fi सिग्नल मजबूत करने के 4 जुगाड़ BTech बबुआ के साथ 

Wi-Fi सिग्नल मजबूत करने के 4 जुगाड़ BTech बबुआ के साथ 

Wi-Fi सिगनल कमजोर है क्या? तो देखो ये वीडियो और जानो Wi-Fi सिगनल मजबूत करने के 4 जुगाड़, B.Tech बबुआ के साथ.   

बादशा रे
वीडियो
Published:
Wi-Fi सिग्नल मजबूत करने के 4  जुगाड़
i
Wi-Fi सिग्नल मजबूत करने के 4 जुगाड़
फोटो: श्रुति/क्विंट हिंदी  

advertisement

कैमरा: अतहर राथर
वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया
प्रोडूसर: बादशा रे

आप भी अपने Wi-Fi से परेशान हैं क्या? तो हम आपको बताते हैं 4 ऐसे जुगाड़ जिन्हें लगाने के बाद आपका Wi-Fi एकदम जबर चलेगा.

क्योंकि आपकी मदद के लिये आ गए हैं BTech बबुआ. B.Tech माने बहुते टेक्निकल.

जुगाड़ नंबर 1

सबसे पहले ये चेक करो कि तुम्हारे Wi-Fi राउटर और तुम्हारे गैजेट के बीच में कोई बड़ा सा फर्नीचर तो नहीं पड़ा है ? अगर है तो राउटर को दीवार पर टांग दो क्योंकि...

Minimum Blockage = Maimum Reception

जुगाड़ नंबर 2

ये नेता स्टेज पे चढ़ के काहे भाषण देते हैं? ताकि पीछे तक लोगों को दिखे. फिर चाहे कोई सुने या ना सुने. LOL

ठीक वैसे ही अपने राउटर को उठा के किसी ऊंचे शेल्फ या अगर छत पे टांग सको तो टांग दो. अगर वो जगह घर के सेंटर के पास है तो चारों दिशाओं में सिग्नल प्रॉपर मिलेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जुगाड़ नंबर 3

माइक्रोवेव, फ्रिज, बिजली का तार, लैपटॉप का चार्जर, डेस्कटॉप का पावर कॉर्ड, इन सब चीजों से दूर रखो अपने राउटर को, क्योंकि इनसे निकलने वाली तरंगें आपके राउटर सिग्नल को डिस्टर्ब करती हैं.

जुगाड़ नंबर 4

अरे तुम अभी भी लगे हुए हो? अगर आपका दोस्त या आप भी Wi Fi के चक्कर में स्टंटमैन बने जा रहे हैं, तो एक वायरलेस रिपीटर लगा लीजिये. हां सबसे जरूरी है उसकी पोजिशनिंग, कोशिश कीजिये रिपीटर आपके गैजेट और राउटर के ठीक बीच में रखा हो. रिपीटर, सिग्नल को तुरंत बूस्ट कर देगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT