advertisement
वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम
तीन कृषि बिल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. इन प्रदर्शनों में महिलाएं भी काफी संख्या में हिस्सा ले रही हैं. घर परिवार छोड़कर इस आंदोलन में शामिल महिलाओं से क्विंट ने जानना चाहा कि उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वो कब तक इस आंदोलन में डटे रहेंगी.
प्रदर्शन में शामिल हरदीप ने कहा कि हमें यहां बैठने में कोई परेशानी नहीं है. हमें यहां कोई दिक्कत नहीं आ रही है. अगर कोई दिक्कत है तो काले कृषि कानूनों से है. अगर ये कानून वो वापस नहीं लेते हैं तो हम भी घर नहीं जाएंगे. चाहे एक साल हो या दो, हम यहां से नहीं हिलेंगे.
नीलम का कहना है कि जब तक मोदी सरकार अपने काले कानूनों को वापस नहीं लेती, हम यहां से हिलने वाले नहीं हैं. महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ये अनुभव पूरे जीवन के लिए है. जब हमारी जीत होगी, तब हम घर पर रह रही महिलाओं को बताएंगे कि क्या-क्या हुआ, कैसे हुआ और हम कैसे जीते.
हरदीप कहती हैं कि वो (सरकार) आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. वॉटर कैनन चला रहे हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि मुझे तैरना आता है. हम सतलुज में सीखे हैं और जो सतलुज के पास भी रहता है, उसे इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
हरिंदर कौर आगे कहती हैं कि मैं मानती हूं कि किसानी ज्यादा पुरुष करते हैं. पानी से ट्रैक्टर, सभी चीजें करते हैं लेकिन महिलाओं का योगदान किसानी में ज्यादा है. अगर हम काम नहीं बांटे तो बहुत मुश्किल होती है. हम घर के अंदर और बाहर दोनों काम संभालती हैं. हमें अब बाहर निकल कर पुरुषों का साथ देने में कोई दिक्कत नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)