Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड अस्थमा डे: दिल्ली, इस 5 साल की बच्ची को सांस लेने दो! 

वर्ल्ड अस्थमा डे: दिल्ली, इस 5 साल की बच्ची को सांस लेने दो! 

क्या हम अपने बच्चों को ऐसे पालना चाहते हैं?

समीक्षा खरे
वीडियो
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

सुदिती डांस करना पसंद करती है, लेकिन वो अपनी डांस क्लास के लिए नहीं जा सकती है.

2 साल अमेरिका में रहने के बाद, सुदीति का परिवार दिल्ली चला आया. सुदिती को यहां सांस लेने में दिक्कत होने लगी. 5 साल की उम्र में ही उसे अपने रोजाना की कई एक्टिवीटिज पर बंदिश लगानी पर रही है सिर्फ दिल्ली के पाॅल्यूशन की वजह से.

पाॅल्यूशन बढ़ने की वजह से पिछले एक दशक में भारत में बच्चों के बीच अस्थमा में भारी वृद्धि देखी गई है. देश में 10 साल से कम उम्र के दस-पंद्रह प्रतिशत बच्चे सांस की बीमारी से पीड़ित हैं. सुदिती जैसे कई बच्चे चलने से पहले ही अस्थमा के शिकार हो जा रहे हैं.

ठंड के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है. उसे अपना स्कूल भी छोड़ना पड़ता है.

उसे दवा लेने के लिए दिन में 5-6 बार अपने नेबुलाइजर का यूज करना पड़ता है. डॉक्टर ने उसके पेरेंट्स से कहा है कि अगर वो चाहते हैं कि सुदिती की कंडीशन बाहतर हो तो उन्हें दिल्ली से बाहर चले जाना चाहिए.

लेकिन क्या एक परिवार के लिए ये इतना आसान है?

क्या हम अपने बच्चों को ऐसे पालना चाहते हैं?

वीडियो एडिटर: कुणाल मेहरा
कैमरा:
अभय शर्मा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 May 2017,01:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT