Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विश्व शब्दकोष दिवस: पुष्पेश पंत से सीखिए 5 रोचक शब्दों के मायने

विश्व शब्दकोष दिवस: पुष्पेश पंत से सीखिए 5 रोचक शब्दों के मायने

पुष्पेश पंत से सीखिए हिंदी के कुछ रोचक शब्द और उनके सही मायने  

वैभव पलनीटकर
वीडियो
Updated:
फोटो: क्विंट हिंदी
i
null
फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

ऊपर के वीडियो में किसी भी टॉपिक के बटन पर क्लिक कीजिए और वीडियो के मनचाहे हिस्से पर जाइये

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

16 अक्टूबर को विश्व शब्दकोष दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर हमने कोशिश की कि आपको हिंदी के कुछ शब्दों के बारे में बताया जाए. उनके मायने समझाए जाएं और उनके सही अर्थ से आपको रूबरू कराया जाए. इसके लिए हमने चुना प्रोफेसर पुष्पेश पंत को.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुष्पेश पंत से सीखिए हिंदी के कुछ रोचक शब्द और उनके सही मायने -

खिलाफत

उदाहण के रूप में एक शब्द है खिलाफत. क्या आप जानते हैं इसका अर्थ क्या है? आज हम ये सोचते हैं कि किसी का विरोध करना उसकी खिलाफत है. जबकि सही शब्द मुखालफत है. खिलाफत का अर्थ है जब तुर्की में खलीफा के शासन का अंत किया गया था, तो वो खिलाफत थी, खलीफा का शासन खिलाफत कहलाता था. खिलाफत आंदोनल भारत की आजादी की लड़ाई की कहानी के साथ जुड़ा हुआ एक अध्याय है. हम बिना सोचे समझे इसका अंधाधुंध प्रयोग करते हैं.

अंधाधुंध

हम सब अंधाधुंध का जमकर प्रयोग करते हैं. मगर अंधाधुंध का आप शब्दकोष में अर्थ देखें तो इसका अर्थ है बिना सोचे विचारे, बिना जोखिम का ख्याल किए. एक अंधी दौड़ में दौड़ने का शब्द है शब्दों की बौछार आप अंधाधुंध करें और उनका अर्थ न जानें, तो उसका कोई तुक नहीं है.

16 अक्टूबर को विश्व शब्दकोष दिवस मनाया जाता है(फोटो कोलाज: क्‍व‍िंट हिंदी)

अनुभूति

अनुभूति शब्द का जब हम प्रयोग करते हैं, तो क्या हमें इस बात का ध्यान रहता है. अनुभूति व्यक्तिगत जीवन में अनुभव के आधार पर जो एहसास होता है, जो ज्ञान हम अर्जित करते हैं उसकी संजोई हुई पूंजी है. यदि हम अनुभूति शब्द नहीं समझते हैं तो क्या हम किसी के साथ सहानुभूति रख सकते हैं. सहानुभूति क्या हमदर्दी है, क्या करुणा का भाव है? इन शब्दों के बार में हमें पुर्नविचार करने की जरूरत है.

पतन

क्या ह्रास और पतन एक है? हम पतन शब्द का प्रयोग करते हैं. दीवार पर इबारतें खुदी रहतीं हैं. शीध्रपतन का शर्तिया इलाज, नामर्दी का शर्तिया इलाज. तो क्या हमने पतन शब्द को सिर्फ यौन जीवन के साथ जोड़ दिया है. क्या हमको ये समझ में नहीं आता है कि पेड़ से पत्ता गिरना भी पतन है. साम्राज्य का ह्रास होना भी पतन होना है.

नाश

अक्षर अविनाशी हैं लेकिन जब हम नाश शब्द की बात करते हैं, तो फिर हमारे दिमाग में खेल शुरू हो जाता है कि नाश, विनाश, सर्वनाश, सत्यानाश क्या हम इन सब शब्दों का उपर्युक्त प्रयोग करते हैं. विनाश पर्यावरण का हो सकता है, सर्वनाश सर्वस्व गंवाने का हो सकता है, विनाश शायद जानबूझकर किसी नीति का परिणाम हो सकता है. सत्यानाश का अर्थ है कुछ बचा ही नहीं है. जिससे किसी चीज का उद्धार आप कर सकें.

इन शब्दों को अपने मन में जब रखते हैं तो खेलते रहें, गुनते रहें तो सिर्फ शब्दकोष दिवस के दिन न खेलें. हम शब्दों के साथ निरंतर अपना खेल जारी रखें. अपना शब्द सामर्थ्य बढ़ाएं. बोली, भाषा, मुहावरे की. कम से कम एक शब्दकोष पठनीय पुस्तक की तरह रोज उलटते-पलटते रहें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Oct 2019,12:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT