Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पर्यावरण बचाव की मुहिम का अहम हिस्सा है ‘विश्व गौरैया दिवस’

पर्यावरण बचाव की मुहिम का अहम हिस्सा है ‘विश्व गौरैया दिवस’

मोहम्मद दिलावर से जानीए आखिर क्यों गौरैयाओं के बारें में जागरूकता फैलाने केे लिए ‘विश्व गौरैया दिवस’ शुरू किया गया?

द क्विंट
वीडियो
Updated:
‘गौरैया’  की संख्या में बहुत तेजी से गिरावट आई है.
i
‘गौरैया’ की संख्या में बहुत तेजी से गिरावट आई है.
(फोटो: मोहम्मद दिलावर)

advertisement

प्रकृति संरक्षण का काम करने वाले मोहम्मद दिलावर को बचपन से ही नन्ही चिड़िया ‘गौरैया’ बहुत पसंद है. लेकिन इस छोटे पक्षी की संख्या में बहुत तेजी से गिरावट आई है. इस बारे में जब दिलावर बात करते हैं, तो वह अपने इको-सिस्टम को ही इसका दोषी मानते हैं और बताते हैं कि कैसे खराब होते पारिस्थितिकी तंत्र ने गौरैयाओं की संख्या में चिंताजनक गिरावट दर्ज करवाई है.

इसी कारण से दिलावर ने गौरैयाओं को बचाने के लिए कुछ अहम कदम उठाए हैं. मसलन, इस मुद्दे पर प्रकाश डालने के लिए अब से 10 साल पहले उन्होंने ‘विश्व गौरैया दिवस’ मनाना शुरू किया, जिसके जरिए लोगों को उनके इको-सिस्टम के बारे में जागरूक करना उनका पहला टार्गेट था.

इस ‘विश्व गौरैया दिवस’ के मौके पर हमने मोहम्मद दिलावर से बात की और पता किया कि क्यों इस दिन की अहमियत समझना महत्वपूर्ण है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Mar 2016,12:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT