Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सियासी अखाड़े में नए खिलाड़ी नहीं लगते रेसलर योगेश्वर । EXCLUSIVE

सियासी अखाड़े में नए खिलाड़ी नहीं लगते रेसलर योगेश्वर । EXCLUSIVE

राजनीति के अखाड़े में उतरे पहलवान योगेश्वर दत्त से क्विंट की खास बातचीत

शादाब मोइज़ी
वीडियो
Updated:
राजनीति के अखाड़े में उतरे पहलवान योगेश्वर दत्त से क्विंट की खास बातचीत
i
राजनीति के अखाड़े में उतरे पहलवान योगेश्वर दत्त से क्विंट की खास बातचीत
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

ओलंपिक 2012 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त की राजनीति में एंट्री हो चुकी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में वो बीजेपी के टिकट पर बरौदा सीट से चुनावी अखाड़े में अपना दबदबा दिखाने उतर चुके हैं. योगेश्वर के चुनावी सफर पर क्विंट ने उनसे बीजेपी में शामिल होने से लेकर रोजगार, महंगाई और चुनावी तैयारी पर बात की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योगेश्वर से जब क्विंट ने कांग्रेस या किसी और पार्टी को छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी है. हमेशा सबसे ऊपर राष्ट्र को रखती है. मेरे विचार बीजेपी से मेल खाते हैं. इसलिए मैं बीजेपी परिवार का हिस्सा बना हूं.”

सेलेब्रिटी आते हैं और टिकट लेकर चले जाते हैं, जो जमीनी कार्यकर्ता हैं उनको कुछ नहीं मिलता हैं. उसपर क्या कहेंगे आप?

वो बहुत गलत है. और मैं यहीं का हूं और मैंने यहां मेहनत की है. वो अलग बात है कि मैं किसी पार्टी से नहीं जुड़ा था. लेकिन बचपन से यहीं रहा. मैं इन लोगों के साथ रहा हूं. और यहां बात है कि देश के लिए कौन क्या करता है. पार्टी सब कुछ देखती है कि कौन कैसा है क्या है. उसके बाद टिकट देती है.

बता दें कि बरौदा सीट पर बीजेपी को कभी भी जीत नहीं मिली है. बरौदा सीट पर लगातार दो बार से कांग्रेस जीत रही है. ऐसे में योगेश्वर के लिए चुनाव आसान नहीं है.

बीजेपी यहां से कभी जीती नहीं है. पिछले दो बार कांग्रेस ही जीती है. फिर आप ऐसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कितना मुश्किल है आपके लिए?

मेरे लिए मुश्किल नहीं है. ये मेरा इलाका है. यहां मेरे लोग हैं. मेरे चाहने वाले हैं, मेरे शुभचिंतक हैं. इस बार आपको सबकुछ बदला हुआ दिखाई देगा. बीजेपी का कमल खिलेगा.

चुनाव जीतने के बाद क्या है योगेश्वर का प्लान?

मैं जीत गया तो सबसे पहले पानी की सुविधा ठीक करेंगे. खेल और शिक्षा की बात करेंगे और महिला सशक्तिकरण की भी बात है.

बता दें कि योगेश्वर के सामने कांग्रेस के मौजूदा MLA श्रीकृष्ण हुडा मैदान में हैं. 21 अक्टूबर को हरियाणा की 90 सीटों के लिए चुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Oct 2019,08:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT