मेंबर्स के लिए
lock close icon

मंजूर तो GST हुआ, प्रतिष्ठा इन नेताओं की बढ़ गई

भारत दुनिया में आर्थिक तौर पर और ताकतवर होगा, ये इसका आर्थिक पहलू है.

हर्षवर्धन त्रिपाठी
नजरिया
Updated:
पीएम नरेंद्र मोदी और एफएम अरुण जेटली (फोटो: द क्‍व‍िंट)
i
पीएम नरेंद्र मोदी और एफएम अरुण जेटली (फोटो: द क्‍व‍िंट)
null

advertisement

GST बिल राज्यसभा में मंजूर हो गया. हालांकि इसके कानून में बनने में अभी लंबी प्रक्रिया है. लेकिन इतना तो तय दिख रहा है GST के कानून बनने से देश की आर्थिक तरक्की की रफ्तार सुधरेगी. भारत दुनिया में आर्थिक तौर पर और ताकतवर होगा. ये इसका आर्थिक पहलू हुआ.

इसका एक राजनीतिक पहलू भी है. इस GST बिल के मंजूर होने से बीजेपी और कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं का कद और बड़ा हो गया है. साथ ही खुद प्रधानमंत्री भी स्वीकार्य हुए हैं. देखिए और कौन-से नेता हैं, जिनकी प्रतिष्ठा GST बिल राज्यसभा में मंजूर होने से और बढ़ गई.

नरेंद्र मोदी

जीएसटी बिल पीएम नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्‍ठा का सवाल बन गया था (फाइल फोटो: PTI)

ढेर सारे आर्थिक सुधारों का इस सरकार ने एलान किया. कारोबार में आसानी से लेकर बहुत-सी उपलब्धियां प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के माथे सज सकती हैं. लेकिन अभी तक यही माना जाता था कि नरेंद्र मोदी अपनी जिद में विपक्ष को साथ लेकर नहीं चलना चाहते. GST के राज्यसभा से मंजूर होने के बाद नरेंद्र मोदी पर ये आरोप हल्का होगा. साथ ही प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की स्वीकार्यता सभी दलों में बढ़ने का संकेत है. ये भी कह सकते हैं कि कांग्रेस ने ढाई साल बाद आखिरकार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री मान लिया है.

अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली. (फोटो: द क्विंट)

ये सवाल बार-बार और मजबूती से उठने लगा था कि आखिर क्या वजह है कि अरुण जेटली के रहते हुए भी GST बिल मंजूर नहीं हो पा रहा है. दबी जुबान से लोग ये चर्चा भी करने लगे थे कि क्या अरुण जेटली चाहते ही नहीं हैं कि GST बिल मंजूर हो. वित्त मंत्री के तौर पर अरुण जेटली के माथे पर पर ये सबसे बड़ी असफलता थी. GST बिल मंजूर होने के बाद अब अरुण जेटली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तक की बधाई मिली है. संकटमोचक की छवि बरकरार है.

अनंत कुमार

बीजेपी सांसद अनंत कुमार (फोटो: ANI)

लगातार 6 बार से बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद चुनकर आ रहे अनंत कुमार की छवि बेहद विनम्र स्वभाव वाले नेता की है. लालकृष्ण आडवाणी के नजदीक होने के वजह से लंबे समय तक नरेंद्र मोदी की नजदीकी हासिल नहीं कर सके थे. रसायन व उर्वरक मंत्री होने के नाते मीडिया की नजरों से दूर रहे. ताजा बदलाव में संसदीय कार्यमंत्री बना जाने से मोदी की गुडबुक में शामिल होने का अहसास पक्का हुआ. GST बिल मंजूर कराने में विपक्षी दलों के सांसदों के साथ अच्छे संबंधों का फायदा मिला. पार्टी और सरकार में स्थिति बेहतर होगी.

गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद से चर्चा करतीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फोटोः PTI)

कश्मीर से आने वाले गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के उन गिने-चुने नेताओं में से हैं, जो सदाबहार हैं. लेकिन बहुत लो प्रोफाइल रहते हैं. गांधी परिवार के नजदीकी हैं. राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं. GST बिल पर सरकार के साथ मध्यस्थता करने में कांग्रेस की ओर से अगुवा नेता रहे. उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनने से पहले ही कांग्रेस में उनकी बढ़ती अहमियत का संकेत मिला है. अब GST बिल के राज्यसभा में पास होने के बाद दूसरे मोर्चों पर भी आजाद की अहमियत बढ़ सकती है.

पी चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (फोटोः Reuters)

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने राज्यसभा में GST बिल मंजूर होने के पहले आम जनता तक ये संदेश पहुंचाने की काफी हद तक सफल कोशिश की कि कांग्रेस GST के विरोध में कभी नहीं रही. चिदंबरम ने सफलतापूर्वक ये बताया कि कांग्रेस की वजह से GST बिल में क्या-क्या जोड़ा-घटाया गया. तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने की कोशिश में राहुल गांधी के अड़ंगा लगाने वाली खबरों के बीच GST बिल पर चिदंबरम की महत्वपूर्ण भूमिका से फिर से दिल्ली के पावर कॉरीडोर में वापसी हुई.

आनंद शर्मा

तकरार के बीच भी बीजेपी सरकार ने विपक्ष से अपनी बात मनवा ली (फोटो कोलाज: क्‍व‍िंट हिंदी)

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता के तौर पर आनंद शर्मा ने GST बिल पर कांग्रेस का पक्ष तो रखा ही, साथ ही सरकार को कई बार उलझन में भी डाला. आनंद शर्मा का पूरा जोर इसी बात पर रहा कि सरकार ये माने कि GST बिल में कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. माना जा सकता है आनंद शर्मा काफी हद तक सफल रहे.

(यह आलेख हर्षवर्धन त्रिपाठी ने लिखा है, जो वरिष्‍ठ पत्रकार और जाने-माने हिंदी ब्लॉगर हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Aug 2016,07:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT