मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भीमा कोरेगांव केस: ‘लैपटॉप में सबूत प्लांट कर फंसाया, जांच हो’

भीमा कोरेगांव केस: ‘लैपटॉप में सबूत प्लांट कर फंसाया, जांच हो’

दो सौ साल पहले हुई भीमा कोरेगांव की लड़ाई में जीत का जश्न मनाने के लिए दलित लोग हर साल 1 जनवरी को जमा होते हैं.

वकाशा सचदेव
नजरिया
Published:
भीमा कोरेगांव केस: ‘लैपटॉप में सबूत प्लांट कर फंसाया, जांच हो’
i
भीमा कोरेगांव केस: ‘लैपटॉप में सबूत प्लांट कर फंसाया, जांच हो’
null

advertisement

भीमा कोरेगांव मामले में आरोपी रोना विल्सन ने बुधवार 10 फरवरी को बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी लगाई है और मांग की है कि उनके कंप्यूटर में डॉक्यूमेंट्स को कथित रूप से प्लांट करने के मामले की जांच की जाए. इन्हीं डॉक्यूमेंट्स के आधार पर उनके और दूसरे एक्टिविस्ट्स के खिलाफ केस बनाया गया है.

यह याचिका अमेरिका की डिजिटल फॉरेंसिक फर्म आर्सेनल कंसल्टिंग की रिपोर्ट के बाद दायर की गई है. विल्सन के वकील ने इस फर्म से कहा था कि वह उनके मुवक्किल के लैपटॉप की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी की जांच करे. रिपोर्ट कहती है कि विल्सन के लैपटॉप में करीब दो साल तक मालवेयर, यानी वायरस के जरिए कम से कम दस संदिग्ध डॉक्यूमेंट्स रखे गए थे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

विल्सन ने अपनी नई याचिका में हाई कोर्ट से कहा कि वह उन पर मुकदमा चलाने के आदेश को रद्द करे. तत्कालीन महाराष्ट्र सरकार ने यूएपीए के तहत उनके खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दी थी. इसके अलावा उन्होंने ‘इस अवधि के दौरान पीड़ा, उत्पीड़न, मौलिक अधिकारों के उल्लंघन, मानहानि, प्रतिष्ठा को नुकसान, जेल में बंद करने, अमानवीय व्यवहार के लिए’ हर्जाना देने की मांग की है.

इन सबके साथ, विल्सन ने चार्ज शीट की सभी कार्यवाहियों पर स्टे देने और जेल से उन्हें तुरंत रिहा करने की भी मांग की है.

याचिका के पीछे की कहानी

दो सौ साल पहले हुई भीमा कोरेगांव की लड़ाई में जीत का जश्न मनाने के लिए दलित लोग हर साल 1 जनवरी को जमा होते हैं.2018 में भी ऐसा ही हुआ. इसके बाद वहां हमला, और फिर हिंसा हुई. इस मामले की शुरुआत जांच पुणे पुलिस को सौंपी गई.

कुछ दिनों बाद एफआईआर फाइल की गई और दावा किया गया कि 31 दिसंबर 2017 में हुए एलगार परिषद में हिंसा की योजना बनाई गई थी. इसके मौके पर सुधीर धावले मौजूद थे. फिर जांच के बाद पुणे पुलिस ने दावा किया उसे ‘गुप्त स्रोतों’ से ‘गुप्त सूचना’ मिली है कि एकैडमिक और एक्टिविस्ट विल्सन और वकील-एक्टिविस्ट सुरेंद्र गाडलिंग भी इस षडयंत्र में शामिल थे.

पुलिस ने विल्सन और दूसरे आरोपियों के घरों में मार्च में छापा मारने के लिए दो बार वॉरंट मांगा. उसका कहना था कि उन लोगों ने किसी ‘षडयंत्र’ के बारे में एक दूसरे को चिट्ठी पत्री लिखी है, और पुलिस को इसकी ‘गुप्त सूचना’ मिली है. पर पुलिस की मांग को दोनों बार ठुकरा दिया गया.

इसके बाद पुलिस ने 17 अप्रैल 2018 को आरोपियों के घरों परछापे मारे. इसमें विल्सन सहित कई लोगों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए. पुलिस ने दावा किया कि इन कंप्यूटरों से कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. एक कथित चिट्ठी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की योजना का खुलासा भी हुआ है.

विल्सन उन पांच लोगों में शामिल थे जिन्हें जून 2018 में माओवादी षडयंत्रों के दावे के साथ गिरफ्तार किया गया था.

इन दावों के साथ कई आरोपियों के खिलाफ 15 नवंबर 2018 को चार्जशीट फाइल की गई. चूंकि चार्जशीट गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) एक्ट, यानी यूएपीए के तहत अपराधों के आरोपों से संबंधित थी, इसलिए इसके लिए सरकार से मंजूरी लेनी जरूरी थी. इसके लिए सरकार ने एक दिन पहले ही मंजूरी दे दी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
2019 में शिव सेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार के सत्ता संभालने के बाद मामले को तुरत फुरत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सुपुर्द कर दिया गया जो पुणे पुलिस की शुरुआती जांच के आधार पर कार्रवाई करती रही और शुरुआती चार्जशीट पर काम करती रही.

डॉक्यूमेंट मनगढ़ंत और प्लांट किए हुए’

विल्सन का कहना है कि चार्जशीट के आरोप ‘पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक सबूतों पर आधारित हैं जोकि याचिकाकर्ता सुरेंद्र गाडलिंग और दूसरे कुछ आरोपियों के डिवाइस में कथित रूप से पाए गए.’

याचिका कहती है कि जब पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा, तब कंप्यूटर ‘शट डाउन’ मोड में था. पुलिस के साथ आए एक व्यक्ति, जिसने खुद के साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट होने का दावा किया था, ने कंप्यूटर को खोला और 10 मिनट तक उसे चलाया. इस बात की पुष्टि 5 नवंबर 2018 की एफएसएल रिपोर्ट में की गई है जो अदालत में सौंपी गई थी.

14 नवंबर 2018 को विल्सन और दूसरे आरोपियों पर मुकदमा चलाने को मंजूरी दी गई. यह मंजूरी राज्य सरकार द्वारा नियुक्त एक स्वतंत्र रिव्यू बॉडी की एक रिपोर्ट पर आधारित थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं जिसमें उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ से कथित रूप से जब्त किए गए सबूत भी शामिल हैं.

आर्सेनल कंसल्टिंग की रिपोर्ट इस पूरे मामले में इस बिंदु पर दखल देती है जिसका अनुरोध अमेरिकन बार एसोसिएशन की मदद से विल्सन के वकीलों ने किया था.

“यह कहा जाता है कि, याचिकाकर्ता को यह जानकारी मिली है कि उसके कंप्यूटर में पाए गए और चार्जशीट में रेफर किए गए संदिग्ध डॉक्यूमेंट्स को जब्त किए जाने से पहले, 22 महीनों के दौरान प्लांट किया गया है, जोकि उसकी जानकारी में नहीं था, और मुकदमा चलाने की मंजूरी झूठे और मनगढ़ंत सबूतों पर आधारित है, और इसे तुरंत रद्द किया जाए.”

बॉम्बे हाई कोर्ट में रोना विल्सन की याचिका

विल्सन ने कहा है कि मुकदमे की मंजूरी देने के समय भी, इस बात पर सवाल खड़े किए जा रहे थे कि कानूनी तरीके से सबूतों को कब्जे में नहीं लिया गया था. चूंकि छापे वाले दिन उनके डिवाइस की ‘हैश वैल्यू’ लेकर उन्हें नहीं दी गई (जैसा कि कानून के तहत जरूरी है).

एफसीएल रिपोर्ट भी इस बारे में कुछ नहीं कहती कि क्या कंप्यूटर की हार्ड डिस्क के साथ कोई छेड़छाड़ की गई है, जबकि जांच अधिकारी ने खास तौर से इस बात पर सवाल किया था.

याचिकाकर्ता ने दलील दी है कि 17 अप्रैल 2018 के सभी छापों में कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया जिसका मतलब यह है कि अनुच्छेद 21 का पूरी तरह उल्लंघन किया गया.

विल्सन ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने न तो कथित डॉक्यूमेंट्स को लिखा है और न ही उन्हें ये डॉक्यूमेंट्स भेजे गए हैं.उन्हें यह पता भी नहीं था कि उनके कंप्यूटर में ये मौजूद थे.आर्सेनल कंसल्टिंग की रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्यूमेंट्स हिडन फोल्डर में थे और इन्हें नेटवायर नाम के मालवेयर के जरिए इसमें भेजा गया था.

नतीजतन, विल्सन का कहना है

याचिकाकर्ता का कहना है कि उनको और उनके सह-अभियुक्तों को इस मामले में मनगढंत और प्लांट किए गए दस्तावेजों के आधार पर जानबूझकर और बदनीयती से फंसाया गया है... उन्हें मनगढ़ंत और झूठे सबूतों के जरिए अपने राजनीतिक विचारों की वजह से निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे मनगढंत आरोप जनता के खिलाफ हैं और जनता के हित में ही इनकी जांच की जानी चाहिए.”

याचिका में कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट ने जांच एजेंसियों को आदेश दिया था कि विल्सन सहित सभी आरोपियों को उनके इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की क्लोन कॉपी 27 जून 2019 को या उससे पहले दे दी जाए लेकिन जांच एजेंसियों ने ऐसा नहीं किया.

जब विल्सन को यह देर से मिला, तो उनके वकीलों ने अमेरिकन बार एसोसिएशन से अनुरोध किया कि वह उसके फॉरेंसिक एनालिसिस में मदद करे. एबीए ने आर्सेनल कंसल्टिंग से संपर्क किया जिसने 2013 के बॉस्टन बॉम्बिंग के एनालिसिस में मदद की थी और जुलाई 2020 में विल्सन के कंप्यूटर की क्लोन कॉपी उसे दी.

स्वतंत्र जांच की जरूरत

आर्सेनल कंसल्टिंग के निष्कर्षों के आधार पर (जिसकी मदद से द कैरावान ने इस बाबत एक रिपोर्ट छापी थी कि विल्सन और दूसरों के डिवाइस के साथ छेड़छाड़ की आशंका है), विल्सन ने कहा है कि बॉम्बे हाई कोर्ट के लिए यह ‘न्यायसंगत और जरूरी’ है कि वह ‘याचिकाकर्ता के साथ हुई धोखाधड़ी’ की जांच करे, ‘जिसका मकसद उन्हें और उनके सह आरोपियों को अनिश्चित समय के लिए जेल में बंद रखना है.’

मामले में आरोपियों का ‘योजनाबद्ध तरीके से, चुनकर अभियोजन’संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन माना जाता है.याचिका में दलील दी गई है कि कानून के तहत कोई अन्य प्रभावशाली और फुर्तीला उपाय नहीं है, चूंकि ट्रायल के लिए इस नए सबूत का इंतजार करने का मतलब होगा कि वह तब तक जेल में ही रहेंगे.

इस पूरे मामले का मकसद अभियुक्तों को फंसाना है जोकि उन संदिग्ध डॉक्यूमेंट्स पर आधारित हैं जिनका स्रोत ही संदेह के घेरे में है. विल्सन का कहना है कि पुणे पुलिस गढ़े हुए सबूतों के बारे में जानती थी. तभी उसने दो बार मांग की थी कि उसे ‘गुप्त सूचना’ के आधार पर आरोपियों के बीच पत्र व्यवहार का पता लगाने के लिए छापे मारने का वॉरंट दिया जाए (जिसे दोनों बार ठुकरा दिया गया था).

जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए विल्सन ने कहा है:

“यह पता लगाना आवश्यक है कि क्या जांच एजेंसी इस मामले में उलझी हुई या उसने लापरवाही बरती है और इसलिए दस्तावेजों को प्लांट करने के मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल बनाया जाए. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT