मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जय सिया राम: बिहार चुनाव से पहले BJP को क्यों आई सीता जी की याद?

जय सिया राम: बिहार चुनाव से पहले BJP को क्यों आई सीता जी की याद?

आज भी बिहार के एक बड़े हिस्से में माना जाता है कि उनकी बेटी सीता को राम ने बहुत कष्ट दिए

राजेंद्र तिवारी
नजरिया
Updated:
पीएम मोदी ने अयोध्या में जय श्री राम की जगह जय सियाराम कहा था
i
पीएम मोदी ने अयोध्या में जय श्री राम की जगह जय सियाराम कहा था
(फोटो:PTI)

advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव निर्धारित समय पर होंगे या आगे बढ़ा दिए जाएंगे, सब की निगाहें फिलहाल इस सवाल पर अटकी हुई हैं. कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में चुनाव की प्रशासनिक तैयारी भी तेजी से नहीं चल पा रही है. ऊपर से बाढ़ की मार. राजनीतिक पार्टियों का अपना गणित है और चुनाव आयोग की अपनी गति. इन सबके बीच अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जय श्रीराम से जय सियाराम और सियापति रामचंद्र की जय पर आ जाना. सबको पता है कि पूरे राम मंदिर आंदोलन में सीता जी का नाम न नारों में रहा और न भाषणों में. यह भी पता है कि सीता जी का ताल्लुक बिहार से है. आज भी बिहार के एक बड़े हिस्से में माना जाता है कि उनकी बेटी सीता को राम ने बहुत कष्ट दिये और इसलिए राम को लोकगीतों में कोसा जाता है.

पिछले चुनावों के आंकड़ों पर नजर

मौजूदा बिहार विधानसभा का कार्यकाल नवंबर के आखिरी हफ्ते में खत्म हो जाएगा. अगर इस समय तक नयी विधानसभा का गठन करना है तो अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर के पहले हफ्ते में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो जानी चाहिए. चूंकि राज्य में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन भयावह रूप लेता जा रहा है, इसलिए समय पर चुनाव होने को लेकर संशय की स्थिति बनना स्वाभाविक है. विपक्षी दल चुनावों को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इसके उलट चुनाव आयोग ने अब तक जो संकेत दिए हैं, उनसे चुनाव समय पर कराये जाने के संकेत मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जेडीयू इस पर गोल-मोल हैं और बीजेपी आपदा में अवसर तलाशने में माहिर होती जा रही है. आइये, इन चीजों को समझने के लिए पहले पिछले चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालनी चाहिए.

2014 के आम चुनाव में जेडीयू ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा था और उस समय 15.80 फीसदी वोट मिले थे. यदि इन वोटों को जेडीयू का मूल वोट मानकर चलें तो उसके वोट राजद के साथ आने पर सबसे ज्यादा बढ़े हुए नजर आते हैं. उधर बीजेपी के वोट जेडीयू से अलग लड़ने पर बढ़ जा रहे हैं. इसकी वजह क्या हो सकती है?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले 15 साल की राजनीति

इसकी वजह समझने की कुंजी शायद 15 साल पहले के बिहार की राजनीति में छिपी हुई है. नब्बे के दशक में जब बिहार में पिछड़े वर्ग के सशक्तिकरण की राजनीति का बोलबाला था, बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा की घटनाएं हुईं. दलित-पिछड़ा और अगड़ी जातियों के बीच हिंसक संघर्ष का दौर. इस दौर में राजनीतिक रूप से जो जहां खड़ा था, आज भी उसका असर दिखाई देता है. 2005 में जब बीजेपी के साथ नीतीश कुमार की सरकार बनी तो उसने इन जातीय हिंसक घटनाओं की जांच के लिए बने जस्टिस अमीरदास आयोग को भंग कर दिया.

बाद में एक स्टिंग आपरेशन सामने आया जिसमें रणवीर सेना को मदद करने वालों के नाम सामने आए. इनमें से अधिकतर नाम बीजेपी नेताओं के थे. रणवीर सेना के प्रमुख रहे बरमेश्वर मुखिया की हत्या के बाद हुए उपद्रव से निपटने में नीतीश सरकार की भूमिका पर भी नजर डालिए. सब समझ में आने लगेगा. पटना की सड़कों पर खुला उपद्रव हुआ और पुलिस चुपचाप देखती रही. उस समय के डीजीपी ने कहा था कि वीडियो बनाए गये हैं . वीडियो से पहचान कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इस सबके बावजूद नीतीश कुमार ओबीसी व ईबीसी (अति पिछड़ा) राजनीति का चेहरा बने रहते हैं.

यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के एनडीए-2 में नीतीश को चाहकर भी फिलहाल नाराज कर सकने की स्थिति में नहीं दिखी. 2014 के आम चुनाव में नीतीश के बगैर 40 में से 33 सीटों पर कब्जा जमाने के बाद भी 2011 में बीजेपी नीतीश की हर शर्त मानती है.

लेकिन क्या अनुच्छेद 370 हटाने, सीएए और राम मंदिर के बाद भी बीजेपी नीतीश को उतना ही तवज्जो देती रहेगी? इस सवाल का जवाब बिहार की जातीय जकड़न में तलाशने की जरूरत है. हालांकि बिहार में 2010 के चुनाव से हर बार बिहार के जातीय जकड़न से मुक्त होने की घोषणा होती रही है, लेकिन जब भी यह नैरेटिव भरोसा हासिल करता दिखा है, कुछ न कुछ ऐसा हो गया कि लौट के बुद्धू घर को आए.

इस बार स्थितियां बदली हुई हैं. पिछले 15 सालों में इस बार नीतीश सबसे कम मजबूत नजर आ रहे हैं और पहली बार विपक्ष पूरी तरह दिशाहीन.

इन सबके बरक्श देखिये प्रधानमंत्री के जय सियाराम और सियावर रामचंद्र की जय के उद्घोष में तो उनका निशाना साफ नजर आने लगता है. साथ ही यह भी याद रखना चाहिए कि जनकपुर नेपाल में है और नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान राम की नगरी अयोध्या के बीरगंज के पास स्थित होने का दावा किया है और सरयू तट वाली अयोध्या को नकली करार दिया है.

(राजेंद्र तिवारी वरिष्ठ पत्रकार हैं जो इन दिनों स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं. लेख में शामिल विचारों से क्विंट हिंदी का सहमत होना जरूरी नहीं है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Aug 2020,05:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT