advertisement
सवर्ण आरक्षण को लेकर बिहार में राजनैतिक दलों के बीच दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) न तो खुलकर विरोध कर पा रही है और न ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) खुलेआम समर्थन. कारण है लोकसभा चुनावों की आमद.
संसद में इस मुद्दे पर हुई चर्चा के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इसका पुरजोर विरोध तो किया, लेकिन जमीन पर इस बारे में अलग-अलग तरह की बातें कर रही है.
आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने सवर्ण आरक्षण के विरोध को “चूक” बताया. उन्होंने कहा,
उधर, इस बारे में आरजेडी अध्यक्ष के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी सवर्ण आरक्षण का विरोध सिर्फ “तरीके” पर कर रहे हैं. उन्होंने कहा,
हालांकि, मोदी सरकार के इस कदम का समर्थन बिहार में बीजेपी के सहयोगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सशर्त कर रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री ने इस कदम का स्वागत तो किया, लेकिन लगे हाथों अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण बढ़ाने की मांग भी रख दी.
नीतीश कुमार ने कहा,
वैसे, खुद बीजेपी में भी इस मुद्दे को लेकर ऊहापोह की स्थिति है. बीजेपी के स्थानीय नेताओं के मुताबिक, इस कदम से पार्टी का ऊंची जातियों का वोटबैंक तो एकजुट होगा, लेकिन उन्हें पिछड़ी जातियों के गुस्से का डर भी सता रहा है. इसीलिए वे भी इन्हें खुश करने में लगे हुए हैं.
इसीलिए राज्य के उप-मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य में अगले पंचायती और स्थानीय निकायों के चुनाव में पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण को 50 फीसदी तक ले जाने की घोषणा की, जो अब तक 37 फीसदी की सीमा में सिमटा हुआ है.
विश्लेषकों के मुताबिक, इस हां-ना की बयानबाजी के पीछे पार्टियों की अपनी-अपनी सोशल इंजिनियरिंग है. आने वाले लोकसभा चुनावों मे किसी भी दल के लिए सिर्फ अगड़े या पिछड़ों के वोट के सहारे जीत सुनिश्चित करना नामुमकिन होगा. इसीलिए वे अपने वोटबैंक को नाराज किए बिना दोनों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश मे जुटे हुए हैं.
बिहार के एक राजनेता ने कहा, “राजनीति में धारणा अहम होती है. खुलकर समर्थन या विरोध करने से जो संदेश जाएगा, राजनीतिक दल उससे बचना चाहते हैं. इससे उनके वोटबैंक और प्रभाव पर असर होगा.”
खुद बीजेपी के नेता मानते हैं कि इस बार स्थिति कठिन होगी. पार्टी के ज्यादातर नेताओं के मुताबिक, 2014 में बिहार में 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी नीत एनडीए की 31 सीटों पर जीत में पिछड़ी जातियों ने अहम भूमिका निभाई थी. बीजेपी का वोट प्रतिशत 2009 के 14 फीसदी की तुलना में 2014 में 29.5 फीसदी हो गया था. करीब दो दर्जन सीटों पर राजग की जीत में पिछड़े मतों ने अहम भूमिका निभाई थी. यहां तक कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की परंपरागत सारण सीट पर भी यादव मतदाताओं ने बीजेपी को वोट दिया था.
इसीलिए बीजेपी के स्थानीय नेता सवर्ण आरक्षण पर बयान भी फूंकफूंक कर दे रहे हैं. पार्टी के दिग्गजों के मुताबिक, बीजेपी को इस बार कम से कम 8-10 सीटों पर पिछड़े वोटों की जरूरत होगी. मिसाल के तौर मोतिहारी में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को जीत के लिए बनिया मतदाताओं की जरूरत होगी. वहीं, आरा में आर के सिंह और बक्सर में अश्विनी चौबे को भी पिछड़े मतों की जरूरत होगी. इसके अलावा, सारण, मधुबनी, सासाराम, गया, सीतामढ़ी और झंझारपुर जैसी सीटों में भी पिछड़े और अति पिछड़े मतदाताओं की अहमियत पार्टी के लिए काफी ज्यादा होगी. इसीलिए पार्टी पंचायती चुनावों मे पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण बढ़ाने का ऐलान कर रही है. वहीं, सुशील मोदी ने हाल ही में अगली जनगणना जाति के आधार पर करवाने का ऐलान भी किया था.
अगर जेडीयू के दावे वाली सीटों पर नजर दौड़ाएं, तो पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार को कम से एक दर्जन लोकसभा क्षेत्रों में अपने सोशल इंजीनियरिंग का कमाल दिखाना होगा. इनमें मुंगेर, वाल्मिकीनगर, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा, जहानाबाद और बांका जैसी प्रतिष्ठित सीटें पर कुमार को अगड़े और पिछड़े, दोनों, वोटों की जरूरत होगी. पार्टी नेताओं के मुताबिक, इन सीटों पर बीजेपी के साथ आने से ऊंची जातियों से समर्थन मिलने की उम्मीद तो ज्यादा है, लेकिन नीतीश कुमार को अपने वोटबैंक, अति पिछड़े और महादलित मतदाताओं, के बिखरने का खतरा भी सता रहा है. इसीलिए कुमार दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण को बढाने की मांग कर रहे हैं.
वहीं, महागठबंधन में भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. आरजेडी का सवर्ण आरक्षण के जबरदस्त विरोध के बावजूद महागठबंधन को कम से कम 10 सीटों पर जीत के लिए अगड़ों के समर्थन की जरूरत होगी.
इनमें आरजेडी के दिग्गज रघुवंश प्रसाद सिंह की वैशाली, जगदानंद सिंह की बक्सर और जेल में बंद बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह की महाराजगंज की सीटें भी शामिल हैं. इसके अलावा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेतिया, झंझारपुर, शिवहर, औरंगाबाद और पूर्णिया लोकसभा क्षेत्रों मे भी ऊंची जाति के मतदाताओं की भूमिका अहम होगी. इसीलिए सवर्ण आरक्षण के विरोध में पार्टी भी संभल-संभल कर बयान दे रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined