मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी में उप चुनाव से बचने के लिए BJP ने SP-BSP के तीन एमएलसी तोड़े

यूपी में उप चुनाव से बचने के लिए BJP ने SP-BSP के तीन एमएलसी तोड़े

इस्तीफों का मकसद योगी सरकार के दिग्गज नेताओं को बिना चुनाव लड़े पिछले दरवाजे से विधान परिषद की सदस्यता लेना है

अंबरीश कुमार
नजरिया
Published:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
i
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लखनऊ के तीन दिन के दौरे से पहले ही पार्टी ने विपक्ष के तीन विधायक तोड़कर अपने पाले में कर लिए. ये तीनों एमएलसी यानी विधान परिषद के सदस्य हैं, जिन्होंने शनिवार को विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद कुछ और विधायक बीजेपी में आने की कतार में हैं.

शनिवार को इस्तीफा देने वालों में बीएसपी के जयवीर सिंह हैं, तो समाजवादी पार्टी के यशवंत सिंह और बुक्कल नवाब. तीनों के इस्तीफे की वजह रोचक और अलग-अलग हैं. पर इन इस्तीफों का राजनीतिक मकसद योगी सरकार के दिग्गज नेताओं को बिना विधानसभा का कोई चुनाव लड़े पिछले दरवाजे से विधान परिषद की सदस्यता लेना है. इस मकसद में बीजेपी कामयाब हो गई है.

समाजवादी पार्टी के दो विधायकों के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा-

बीजेपी उत्तर प्रदेश में राजनैतिक भ्रष्टाचार कर रही है .हमारे विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ा जा रहा है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल उपचुनाव के जरिए राजनीतिक माहौल बदलने की तैयारी में थे. वो पुराना नारा याद दिला रहे थे. 'आजमगढ़ से चिकमंगलूर, उसके बाद समस्तीपुर. फतेहपुर भी फतेह करेंगे दिल्ली नहीं अब अधिक दूर'.

जनता पार्टी जब सत्ता में आई तो आजमगढ़ से मोहसिना किदवई की जीत से माहौल बदला था, जिसके बाद इंदिरा गांधी ने चिकमंगलूर से जीत दर्ज कराकर कांग्रेस में जान फूंक दी थी. विपक्ष भी इसी राह पर चलने की तैयारी में था कि योगी सरकार का कोई न कोई मंत्री आने वाले उप चुनाव में किसी तरह घेर लिया जाए.

SP-BSP के खेमे में सियासी तूफान

लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जो काम बिहार और गुजरात में किया उसे उत्तर प्रदेश में आसानी से दोहरा दिया. दो विधायकों के खिलाफ जांच चल रही थी इसलिए उन्हें तोड़ना कोई मुश्किल नहीं था.

बीएसपी के ठाकुर जयवीर सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीएसपी के कद्दावर नेता रहे हैं. जयवीर सिंह ने इस्तीफा देते हुए कहा

बीएपी नेतृत्व दिशाहीन हो चुका है, ऐसे में पार्टी में बने रहने का कोई औचित्य नहीं था.
(फोटो: ANI)

दूसरी तरफ मुलायम सिंह के करीबी माने जाने वाले विधायक बुक्कल नवाब ने कहा कि वो काफी समय से पार्टी में घुटन महसूस कर रहे थे, इसलिए इस्तीफा दे दिया.

बुक्कल नवाब, पूर्व सपा नेता(फोटो: ANI)

कहा यह भी जा रहा है कि वो एक ही संपत्ति का दो बार मुआवजा लेने के मामले में फंसे हुए हैं जिसकी सरकार जांच करवा रही है. ऐसे में वो बहुत आसान शिकार थे बीजेपी के लिए और वे अंततः तोड़ ही लिए गए.

तीसरे विधायक समाजवादी पार्टी के यशवंत सिंह हैं, जिन्होंने विदेश नीति को लेकर पार्टी छोड़ दी है. यह अद्भुत है कि किसी राज्य का विधायक अपने नेतृत्व के विदेश संबंधी टिपण्णी से नाराज होकर पार्टी और विधायकी छोड़ दे.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चीन और पाकिस्तान को लेकर कोई टिपण्णी की थी जिसका हवाला देकर यशवंत सिंह ने पार्टी छोड़ दी. वैसे यशवंत सिंह उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में कद्दावर राजपूत विधायकों के उस खेमे के संचालक माने जाते हैं जो कभी किसी पार्टी के दायरे में नहीं बंधे. इनका नेतृत्व रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया करते हैं. ये खेमा जब भी जाता है एक साथ किसी दल में जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
योगी आदित्यनाथ के बारे में मशहूर रहा है कि वो चार साल ग्यारह महीना राजपूत नेता रहते हैं और चुनाव वाले एक महीने में वो हिंदू नेता में बदल जाते हैं. इसलिए राजपूत नेताओं का रुझान योगी की तरफ रहता है.

राजा भैया भी उनके साथ हैं. राजा भैया का वैसे भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से बहुत अच्छा संबंध नहीं रहा था, मजबूरी के मंत्री थे. अब वो योगी के साथ मंच साझा कर चुके हैं. इसलिए यशवंत सिंह की विदेश नीति के रहस्य को आसानी से समझा जा सकता है.

इन नेताओं के बाद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल यादव और एक एमएलसी मधुकर जेटली के साथ दो और विधायकों के पाला बदलने की तैयारी है. शिवपाल यादव तो लगातार बीजेपी का साथ दे रहे हैं और राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोंविद को वोट भी किया. पर वोट के ठीक बाद गोमती रिवर फ्रंट की जांच का ऐलान कर सरकार ने उनपर दबाव बढ़ा दिया है. यह मामला उनके ही मंत्रालय का है.

उन्होंने एक बार फिर कहा कि पार्टी का नेतृत्व मुलायम सिंह को दिया जाए, नहीं तो और विधायक भी पार्टी छोड़ेंगे.

लेकिन बीजेपी के एक नेता ने नाम न देने की शर्त पर कहा कि पार्टी को जितनी जरूरत है उतने ही विधायकों का इस्तीफा कराएगी न. जैसे किसी मरीज को अगर दो बोतल खून की जरुरत है तो उतना ही लिया जाएगा.

इसी तरह जितने नेताओं को विधानसभा के उपचुनाव से बचाना है उतने ही विधायक इस्तीफा देंगे.

विपक्ष को झटका

बहरहाल, विपक्ष के लिए ये झटका है. कांग्रेस के महासचिव और एमएलसी दीपक सिंह ने कहा

प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री (जो किसी सदन के सदस्य नहीं हैं) का विधानसभा से जीतकर आना संभव नहीं था इनकी हार सुनिश्चित थी, इसीलिए अपराधियों की भांति जैसे अपराधी आम जनता/व्यापारियों को डरा धमकाकर और आतंकित कर उनकी सम्पत्ति और जमीनों पर कब्जा कर लेता है और उसे अपना सब कुछ छोड़ने के लिए मजबूर कर देता है आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ठीक उसी प्रकार विपक्षी दलों के विधान परिषद सदस्यों को फर्जी मामलों में फंसाने, आवास एवं प्रतिष्ठानों को गिराने, पुलिस, सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर जेल भेजने की धमकी देकर विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर रही है.

लेकिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित पूरी ने कहा, “उत्तर प्रदेश में कथित रूप से महागठबंधन की कवायद से पहले ही गुब्बारा फट चुका है. अंतरात्मा की आवाजें जाग गई है. ये पहले अपना घर सुधारें फिर रिश्ते जोड़ने निकलें.”

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT