मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'आप 82 साल के हैं, क्या आप कभी रुकेंगे?' : भारतीय राजनीति में 'उम्रवाद' का हौवा

'आप 82 साल के हैं, क्या आप कभी रुकेंगे?' : भारतीय राजनीति में 'उम्रवाद' का हौवा

भले ही इसमें पूरी तरह से गंभीरता न हो लेकिन राजनीतिक बहसों में 'उम्र' एक बहुप्रचारित हथियार है.

लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) भूपेंदर सिंह
नजरिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>शरद पवार&nbsp;</p></div>
i

शरद पवार 

फोटो : पीटीआई

advertisement

भारतीय राजनीति के एक दिग्गज पितामह को उनके 'अपने' (इस मामले में भतीजे ने) ने मात दे दी, इस घटना से मुझे क्रिस्टोफर हिचेन्स के शब्द याद गए जिन्होंने कहा था, “ये हम सभी के साथ होगा कि किसी एक मोड़ पर आपके कंधों को थपथपाया जाएगा और कहा जाएगा कि न सिर्फ पार्टी खत्म हो गई है, बल्कि उससे भी खराब बात कही जाएगी, पार्टी चल रही है, लेकिन तुम्हें जाना होगा.”

लेकिन, कई राजनीतिक संघर्षों के अथक पितामह बिना किसी लड़ाई के हार मानने वालों में से नहीं थे. लेकिन इस बार जैसे ही 'शक्ति प्रदर्शन' का विडम्बनापूर्ण नाटक शुरू हुआ, वह पितामह अपने पूर्व समर्थकों के सामने अनुनय-विनय कर रहे थे और यह "82 वर्षीय योद्धा अकेले लड़ाई लड़ रहा है." यह दिग्गज मराठा इस बार सामान्यत: उग्र रहने वाले अपने रूप में नहीं था, इसके बजाय भावनात्मक और नाटकीय उम्रवाद का सहारा ले रहा था.

एक लोकप्रिय हथियार, लेकिन यह पूरी तरह से गंभीर नहीं है

राजनीति एक क्रूर और स्वार्थी पेशा (निश्चित रूप से 'समुदाय के लिए सेवा' नहीं है जैसा कि आसानी से कहा जाता है) है, यह बात तब और भी स्पष्ट हो गई कि जब एक समय के उनके भरोसेमंद प्रतिनिधि और अपने खून ने क्रिस्टोफर हिचेन्स की मेटफॉरिकल 'पार्टी' के साथ जवाब देते हुए कहा, "आपकी उम्र 83 वर्ष है, क्या आप कभी रुकेंगे या नहीं?". वे कहते हैं कि महत्वाकांक्षा (और बढ़ती मजबूरी) राजनेताओं को अजीब रास्ते पर चलने के लिए मजबूर कर सकती है. इस मामले में राजवंश का सदस्य ही राजवंश सुप्रीमो पर टूट पड़ा.

भले ही इसमें पूरी तरह से गंभीरता नहीं होती, लेकिन राजनीति में उम्र एक तर्कपूर्ण उपकरण है. दो प्रमुख राष्ट्रीय दलों ने इस विषय पर अपने-अपने प्रयोग किए हैं. सत्ताधारी पार्टी जाहिर तौर पर 75 वर्ष की अनिवार्य सेवानिवृत्ति की आयु निर्धारित करती है और फिर मार्गदर्शक मंडल (जिसकी स्थापना के बाद से एक बार भी बैठक नहीं हुई है) के माध्यम से 'मार्गदर्शन और आशीर्वाद' चाहती है. पार्टी इस नियम को उन लोगों के साथ सख्ती से लागू करती है जो अपनी खुद की सोच रखते हैं, लेकिन जब असंगत और अपूरणीय क्षेत्रीय क्षत्रप क्रोधित हो जाते हैं, तब उनके साथ पार्टी यह नियम इतनी सख्ती से लागू नहीं करती है.

प्रमुख विपक्षी दल के पास कथित 'युवा ब्रिगेड' और 'पुराने रक्षक' की खुद की परस्पर विरोधी लॉबी हैं, लेकिन पार्टी अध्यक्ष के रूप में 80 वर्षीय व्यक्ति और 53 वर्षीय 'नेता' के साथ अगर हिमाचल और कर्नाटक को देखा जाए तो विभिन्न पीढ़ियों की तुलना में यह कॉम्बीनेशन (संयोजन) निश्चित रूप से अधिक प्रबल यानी कुछ करने के लिए किसी को बाध्य या विवश करने वाला है.

अक्सर विरोधाभासी रूप से, देश भर के सभी राजनीतिक दलों के 'युवा' नेतृत्व ने कुछ सबसे प्रतिगामी (रेग्रेसिव), संशोधनवादी (रीविजनिस्ट) और रटे-रटाए विचार दिए हैं, जबकि 'खुलापन' (चाहे अर्थव्यवस्था के संदर्भ में हो या सामाजिक दलदल के संदर्भ में) पूरे राजनीतिक परिदृश्य में राजनीति के तथाकथित दिग्गजों से आया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'फील द बर्न' की स्थिति

2016 में संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रेसिडेंशियल प्राइमरी और कॉकस की दौड़ में, वर्मोंट के तत्कालीन 74 वर्षीय 'युवा' सीनेटर बर्नी सैंडर्स ही थे, जिन्होंने अमेरिकी युवा मतदाताओं (30 वर्ष से कम उम्र के वोटर्स) के दिलो-दिमाग पर कब्जा कर लिया था. हारे हुए मामले (जहां डोनाल्ड ट्रम्प ने अंततः हिलेरी क्लिंटन को हराया) में भी बर्नी को ट्रम्प और क्लिंटन दोनों की तुलना में अधिक "युवा" वोट प्राप्त हुए थे.

2016 की दौड़ में जिस व्यक्ति को कथित तौर पर अंडरडॉग (कम क्षमता वाला व्यक्ति) मान लिया गया था, वह 2020 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में '80' की उम्र (अंतिम विजेता, जो बइडेन से भी ज्यादा से उम्र) में एक हेवीवेट उम्मीदवार बन गया था. 'युवा' और 'प्रगतिशील' लॉबी ने अभी भी दृढ़ता से उस चिरपरिचित आइकन का समर्थन किया है, जिसने सिंगल-पेयर हेल्थकेयर, ट्यूशन-फ्री एजुकेशन, ग्रीनहाउस उत्सर्जन, गर्भपात अधिकार, समावेशिता जैसे आदि मुद्दों पर बात की थी. वह पहले भी और अब 83 वर्ष के होने के बाद भी मिलेनियल्स और जेनरेशन-जेड के लिए पोस्टर बॉय हैं.

बर्नी दिखाते हैं कि एक वृद्ध व्यक्ति भी सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाले पीढ़ीगत विचार तैयार सकता है, जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. आज भी, जब वे कंजर्वेटिव के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट के छात्र-ऋण माफी को रद्द करने वाले फैसले के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तब भी बर्नी सैंडर्स की कभी हार न मानने वाली भावना उतनी ही प्रबल बनी हुई है. इस मामले को लेकर वे कहते हैं कि "यह दक्षिणपंथी विचारधारा उनके हालिया निर्णयों (महिलाओं को अपने शरीर पर नियंत्रण रखने के अधिकार से वंचित करना, सकारात्मक कार्रवाई को समाप्त करना, एलजीबीटी अधिकारों पर हमला करना और जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने की सरकार की क्षमता को सीमित करना) के अनुरूप है."

वे इस बात के उदाहरण हो सकते हैं कि उम्र महज एक संख्या है, हालांकि, उनके सह-डेमोक्रेट (को-डेमोक्रेट) जो बाइडेन का मामला यह दर्शाता है कि संख्या भी निर्विवाद परिणामों वाली या नकारी न जा सकने वाली एक भौतिक वास्तविकता है. बाइडेन के रीइलेक्शन कैंपेन में 'उम्र' स्पष्ट रूप से एक बाधा है, क्योंकि उनके द्वारा की गई हर चूक, ठोकर, और गलती से लेकर गलतबयानी तक के लिए उम्र से संबंधित मुद्दों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. लेकिन मीम्स और सोशल-मीडिया फॉरवर्ड की दुनिया से परे, बाइडेन बड़े पैमाने पर यात्रा कर रहे हैं, ओवल ऑफिस में देर तक काम करने, कई द्विदलीय बिलों को आगे बढ़ाने, सबसे अधिक संख्या में नौकरियां पैदा करने, कोविड-19 के बाद की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के साथ-साथ वे अन्य कई मामलों में कामयाब रहे हैं.

इनाम पर बगावत या इनाम के लिए बगावत?

भारतीय राजनीति और 'उम्र' और 'युवा' के साथ इसकी जिद या जुनून पर वापस आते हैं, विडंबना यह है कि विभिन्न लोकसभा के सदस्यों की औसत आयु में केवल वृद्धि हुई है. अगर पहली लोकसभा की औसत आयु की बात करें तो तब आंकड़ा 46.5 वर्ष का था, लेकिन वर्तमान में 17वीं लोकसभा के लिए यह आंकड़ा 54 वर्ष है.

उम्र और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जो तथ्य हैं, वे राजनेताओं द्वारा पेश की गई वास्तविकता से बहुत अलग हैं- केवल आपराधिक मामलों वाले सांसदों की हिस्सेदारी 29 प्रतिशत से बढ़कर 43 प्रतिशत हो गई है! इसलिए, नेताओं द्वारा प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अक्सर 'उम्र' या 'भ्रष्टाचार' को लेकर जो लंबी-चौड़ी बातें की जाती हैं, उस पर उनका दृढ़ विश्वास नहीं होता है बल्कि यह उनकी अपनी सहूलियत का मामला होता है.

कुछ हफ्ते पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब एक पत्रकार ने शरद पवार से स्पष्ट रूप से पूछा कि "...आप इस उम्र में भी विपक्षी दलों के गठबंधन को एक साथ लाने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं..." तब शरद पवार ने तेजी से और मजाक में पत्रकार को सवाल पूरा करने से रोक दिया, उन्होंने टोकते हुए कहा "सबसे पहले, मैं आपसे सख्ती से कहता हूं कि आप अपने शब्द 'इस उम्र में भी' वापस ले लें," और पत्रकार ने हल्के-फुल्के मजाक को पहचानते हुए अपनी 'आपत्तिजनक टिप्पणी' वापस लेने पर सहमति जताई.

इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उस समय, लगभग कुछ हफ्ते पहले, वे सभी जिन्होंने एनसीपी के भीतर तख्तापलट (बगावत) किया, वे अभी भी अपने नेता का गुणगान कर रहे थे और उनके प्रति अटूट वफादारी की कसम खा रहे थे. लेकिन जल्द ही बागी विधायकों के सामने 'उम्र' का मुद्दा आ गया या एक ऐसा मुद्दा था कुछ जो उन्होंने पहले कभी नहीं उठाया था. और दंडाभाव और आत्मविश्वास के साथ पलटवार हुआ.

आखिरकार, शरद पवार ने पलटवार करते हुए कहा, "मैं अभी भी प्रभावी हूं, चाहे 82 वर्ष का हो या 92 वर्ष का", लेकिन जाहिर तौर पर, 'प्रभावशीलता' कभी भी वास्तविक कारण नहीं थी. कई लोग महाराष्ट्र में चल रही 'वॉशिंग-मशीन' घटना की ओर इशारा करते हैं, लेकिन निश्चित रूप से उसी ईमानदारी या गंभीरता से इसका खंडन किया जाएगा, जैसा कि 'उम्र' को दिखाया गया था.

यह किसी की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को नकारने या आगामी संघर्ष में एक पक्ष को प्राथमिकता देने का सुझाव देने के लिए नहीं है, बल्कि केवल इस बात पर जोर देने के लिए है कि 'उम्र' के हौवा की सिर्फ एक हौवा होने की संभावना अधिक है. शरद पवार से उनके पिछले रिकॉर्ड, राजनीति या यहां तक कि भविष्य के दृष्टिकोण के बारे में सवाल करने और बहस करने के लिए पर्याप्त मुद्दे हैं, लेकिन 'उम्र' सिर्फ भटकाने का एक वेवजह मुद्दा है, जिसका इस्तेमाल महत्वाकांक्षी राजनेताओं द्वारा अपने पक्ष में भ्रष्टाचार के दाग को मिटाने के लिए आसानी से किया जाता है.

आधी रात के तख्तापलट को वैध बनाने के लिए 'हमें अपना आशीर्वाद दें' और इसके साथ वानप्रस्थ या संन्यास का सुझाव देना सिर्फ और सिर्फ राजनीति न कि गुरु-शिष्य परंपरा है, जैसा कि इसे दिखाया जा रहा है.

(लेखक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पुद्दूचेरी के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं. यह एक ओपिनियन पीस है और ऊपर व्यक्त किए गए विचार लेखक के अपने हैं. द क्विंट न तो इसका समर्थन करता है और न ही इसके लिए जिम्मेदार है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT