मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कारोबारी नैतिक मूल्यों पर नहीं सोचते! ये मिथक तोड़ते चार पूर्व CEO

कारोबारी नैतिक मूल्यों पर नहीं सोचते! ये मिथक तोड़ते चार पूर्व CEO

दो बेहतर सामाजिक विकल्पों में आप बेहतर तालमेल कैसे बनाते हैं? नियम बनाकर या गलतियों से सीखकर?

टीसीए श्रीनिवास राघवन
नजरिया
Updated:
एक, शिक्षाविद जिस तरह शब्दजाल के साथ अक्सर सामने आते हैं, उससे अलग भी दर्शनशास्त्र से जुड़े विचारों पर चर्चा करना संभव है.
i
एक, शिक्षाविद जिस तरह शब्दजाल के साथ अक्सर सामने आते हैं, उससे अलग भी दर्शनशास्त्र से जुड़े विचारों पर चर्चा करना संभव है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वामपंथियों को यह श्रेय देना चाहिए कि जो उनकी आत्मा में होता है, वही वो दिमाग में भी बिठा लेते हैं. इस मिथक को बढ़ावा दिया गया है कि कारोबारी पुरुष, कारोबारी महिला और प्रबंधक समाज में चार महत्वपूर्ण चीजों के बारे में सोच पाने में सक्षम नहीं होते. राजनीतिक और धार्मिक विषयों के अलावा ये हैं नैतिकता, बराबरी, न्याय और वेदी (altar), जिन पर हमारे नैतिक मूल्य आधारित होते हैं.

सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है. यह बहुत अच्छा है कि बड़े स्तर पर सफल रहे प्रबंधकों ने इस बात को साबित कर दिखाया है. मैं यहां केवल चार ऐसे लोगों का संदर्भ दे रहा हूं. वैसे इनकी संख्या ज्यादा है और शायद महिलाओं में, जिनके बारे में मैं अब तक अनजान हूं.

ये चार हैं गुरचरण दास, अरुण मायरा, आर गोपालकृष्णन और जयतीर्थ राव. बीते कुछ सालों में इन सभी चारों ने किताबें लिखी हैं, जो दो बातें निष्कर्ष के तौर पर दर्शाती हैं, सभी सीईओ रहे हैं.

एक, शिक्षाविद जिस तरह शब्दजाल के साथ अक्सर सामने आते हैं, उससे अलग भी दर्शनशास्त्र से जुड़े विचारों पर चर्चा करना संभव है. और दूसरा, विद्वतापूर्ण बातचीत का मौखिक तड़क-भड़क से बिल्कुल उल्टा नाता होता है, जो अज्ञानता के तंबू की तरह धराशायी हो जाते हैं.

इस तरह गुरचरण दास ने धर्म के बारे में कई बार लिखा. उन्हें चुनौती दी गई और अक्सर उस पर बहस हुई. मगर, बाकी तीन लोग नए हैं.

गोपालकृष्णन ने दूसरी बातों के अलावा न्याय के बारे में लिखा है. हाल में अरुण मायरा ने नैतिकता पर लिखा है और सबसे ताजातरीन राव ने भारत में रूढ़िवादी सोच के बारे में लिखा है. वो सभी सवाल उठाते हैं, जिन्हें पूछे जाने की जरूरत है. उदाहरण के लिए कैसे हम भारतीय समाज को बेहतर बना सकते हैं और इसे उन गुणों से परिपूर्ण कर सकते हैं, जिनकी ऊपर चर्चा हुई है.

इनमें से मायरा और राव की लिखी दो किताबें नयी हैं. सभी चार किताबें ऑनलाइन उपलब्ध हैं और 2500 रुपये से कम में खरीदी जा सकती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रुपये खूब खर्च हुए हैं. मगर, राज्य को विशिष्टता देने के उतावलेपन में वामपंथियों को कभी इन चीजों से जूझना नहीं पड़ा, क्योंकि ये मानते हैं कि राज्य में सारे गुण भरे पड़े होते हैं. लैटिन भाषा में इस तरीके को ‘इप्सी दीक्षित’ कहा जाता है, जिसका मतलब होता है क्योंकि मैं कहता हूं.

यह भी अजीब है कि दक्षिणपंथी भी ठीक ऐसा ही सोचते हैं. कुछ इस तरह कि क्यों मैं ही दोनों पक्षों के विद्वानों का तिरस्कार करूं? वे खुद के संतुष्ट हो जाने को ही ज्ञान मानते हैं. और, यह भी कि राज्य सभी बीमारियों के लिए रामबाण है.

जयतीर्थ राव ने एक विषय को उठाया है कि भारत ने वास्तव में जिस बात की कभी चिन्ता नहीं की है तो वह है रूढ़िवादी सोच. परंपरा और सामान्यतया धीरे-धीरे या फिर कुछ इसके इर्द-गिर्द वह इसकी बहुत हल्की परिभाषा देते हैं.

वैसे यह कोई सम्पूर्ण परिभाषा नहीं है, लेकिन इसकी शुरुआत किसी बहुत महत्वपूर्ण वजह से होगी. सामाजिक मुद्दों पर हाल के दिनों में भारतीय सोच की भावनात्मकता को यह कम करता है और इसमें कुछ अलग रंग भरता है.

इसकी आवश्यकता को कम नहीं किया जा सकता. यह दिमाग है दिल नहीं, जिसे सोचना चाहिए. कहा गया है कि इस किताब को दो दूसरे विषयों के बारे में भी विचार करना चाहिए. वे केवल भारत में रूढ़िवादी सोच की सीमा का विस्तार कर सकते हैं.

एक बात यह चर्चा करने की है कि किस तरह से रूढ़िवादी सोच परिवार और समुदाय के भीतर बलात्कार को सही ठहराने के लिए परंपरा का इस्तेमाल करती है. दूसरा है संतुलन की समस्या, जिसे मैं असंभव सामाजिक असमंजस कहता हूं- समूहों में समानता, व्यक्तियों को न्याय और अर्थशास्त्र के लिए क्षमता.

मुझे यहां इंगित करना चाहिए कि चाणक्य/कौटिल्य जैसी तार्किकता यहां बहुत सहायक नहीं होती है जब राज्य लोकतांत्रिक स्पर्धा में जीत के लिए खड़ा होता है, क्योंकि तब संप्रभुत्ता जनता में नहीं राजा या रानी में हुआ करती.

मार्क्स ने कहा है कि राज्य यह करेगा. लेकिन चूकि उन्होंने विस्तार से नहीं बताया, स्टालिन अपने विरोधियों का दमन करने के बाद राज्य को ही ले उड़े. 25 लाख रूसी लोगों को उनके शासन की कीमत चुकानी पड़ी.

अरुण मायरा ने विचारों से परिपूर्ण ऐसी ही किताब लिखी है, जो दुनिया के लिए नैतिकता की दृष्टि से उपयोगी है. दार्शनिक दिलचस्पी खासकर उनके इस सवाल में है कि ऐसे समाज से हम कैसे निपटें, जहां कृत्रिम ज्ञान हावी हो रहा है और किसी हद तक यह सोशल मीडिया के असर में है. एक मशीन को आप किस तरह ऐसा बना सकते हैं जो सही और गलत में फर्क कर सके?

पुस्तक ऐसे सवालों से भरे पड़े हैं. मूल बिन्दु बहुत स्पष्ट है : दो बेहतर सामाजिक विकल्पों में आप बेहतर तालमेल कैसे बनाते हैं? नियम बनाकर या गलतियों से सीखकर? हजारों साल की कोशिशों के बावजूद हम किसी सर्वमान्य उत्तर के करीब नहीं पहुंच पाए हैं.

यह सीधे न्याय के उस सवाल की ओर ले जाता है जिसकी चर्चा गोपालकृष्णन ने अपनी किताब में की है. वे एक साधारण प्रश्न पूछते हैं : क्यों न्याय मौलिक अधिकार नहीं है? मुझे एक भी न्यायाधीश या राजनीतिकशास्त्र के प्रोफेसर याद नहीं आते, जिन्होंने यह प्रश्न पूछा हो.

अंत में यह सवाल पूछना जरूरी है कि क्या किसी बिजनेस स्कूल में दर्शनशास्त्र की पढ़ाई होती है. अगर वे नहीं पढ़ाते हैं तो वे यह नहीं जानते कि इन्हें पढ़ाएगा कौन. वे इनमें से किसी एक या ऊपर के सभी चार पूर्व सीईओ के साथ इसे शुरू कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 17 Jan 2020,10:30 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT