advertisement
कांग्रेस ने CAA और NRC के खिलाफ रणनीति बनाने के लिए विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई लेकिन इस बैठक का जो हाल हुआ उससे एक बार फिर विपक्ष की नीति, रणनीति और नियति पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. इतिहास याद रखेगा कि जब देश के हर कोने से संविधान को बचाने की आवाज उठ रही थी तो विपक्ष अपने छोटे हितों को साधने में बंटा था. क्योंकि अभी विपक्ष जो फैसले ले रहा है, उससे न सिर्फ देश बल्कि खुद उसका भी भाग्य तय होना है.
जिस यूपी में CAA के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं, वहां की बीएसपी ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. जिस बंगाल पर CAA और NRC का बड़ा असर पड़ना है, वहां की पार्टी तृणमूल कांग्रेस इस बैठक में शामिल नहीं हुई. महाराष्ट्र में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी शिवसेना तक इसमें नहीं आई. शिवसेना की तरह दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने भी कह दिया कि हमें तो बुलाया ही नहीं.
ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामपंथी दलों की ओर से हिंसा भड़काने के कारण वह इस बैठक का हिस्सा नहीं बनेंगी. मायावती ने दलील दी कि चूंकि राजस्थान में कांग्रेस ने बीएसपी के विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कराया, इसलिए इस विश्वासघात के बाद वो बैठक में नहीं जा सकतीं.
अब जरा याद कीजिए बीजेपी CAA के खिलाफ प्रदर्शनों को लेकर बार-बार क्या कह रही है? यही ना कि देश की जनता को CAA से कोई समस्या नहीं है. इसके खिलाफ लोगों को कांग्रेस और लेफ्ट वाले भड़का रहे हैं. आपको ममता और बीजेपी के बयान एक जैसे लगते हैं क्या?
मायावती जो कह रही हैं, जरा उसकी जांच कीजिए. कांग्रेस ने उनकी पार्टी को तोड़ा इसलिए वो इसकी चिंता नहीं करेंगी कि देश को तोड़ने की कोशिश हो रही है. उन्हें पहले अपनी पार्टी की चिंता है. उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि इसी CAA के खिलाफ यूपी के लगभग हर शहर में प्रदर्शन हो रहे हैं. यूपी में 31 जनवरी तक धारा 144 लागू है. कई लोगों की मौत हो गई है.
भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद जब दिल्ली में CAA के खिलाफ प्रदर्शनों में शामिल हुए तो मायावती ने बाकायदा बयान जारी कर इसका विरोध किया. समझ नहीं आ रहा था कि वो यूपी की जनता और खासकर उस दलित जनता के लिए आवाज उठा रही थीं (जिसे CAA+NRC की जुगलबंदी से ज्यादा डर लग रहा है) या बीजेपी के सुर में सुर मिला रही थीं?
जिस वक्त देश भर में CAA पर बवाल मचा हुआ है, उस वक्त विपक्ष का ऐसा ठंडा रवैया वाकई चौंकाने वाला है. कांग्रेस की जो बैठक हुई उसमें भी क्या हुआ? बयान जारी किया गया कि सरकार मंदी से निपटने के बजाय समाज को बांटने का काम कर रही है.
बैठक के बाद जनता से अपील की गई कि वो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और गणतंत्र दिवस पर CAA-NRC का विरोध करें. लेकिन सच तो ये है कि देश का आम आदमी स्वत: स्फूर्त विरोध प्रदर्शन पहले से ही कर रहा है. वो अपनी तरफ से जो बन सकता है, कर रहा है. लाठियां खा रहा है, गोलियां झेल रहा है.
मंदी की मारी जनता को नागरिकता छिनने का डर सता रहा है. ऐसे में विपक्ष के लिए बड़ा मौका था कि वो जनता की आवाज और बुलंद करता और अपनी खोई हुई जमीन वापस ले लेता. लेकिन तुच्छ हितों और छोटे सियासी स्वार्थों में घिरा विपक्ष ये नहीं देख पा रहा है कि आज अगर उसने जनता को अकेला छोड़ा तो कल जनता भी उसे अकेला छोड़ देगी. संसद में विपक्ष की इसी नाकामी का नतीजा है कि आज आम आदमी CAA के खिलाफ खुद सड़क पर उतर आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined