advertisement
टीएन नाइनन ने बिजनेस स्टैंडर्ड में लिखा है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने विदेशी मुद्रा की कमी के शिकार क्षेत्रीय देशों को गलत दवा दी थी. इंडोनेशिया जैसे देश ढहने के कगार पर पहुंच गये थे. जवाब में क्षेत्रीय देशों ने बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा भंडार तैयार किया.
अकाल से जूझते भारत ने अमेरिका के बजाए वियतनाम का साथ दिया था जबकि तब हम गेहूं के लिए अमेरिका पर निर्भर थे. हरित क्रांति के जरिए इसका जवाब दिया गया. पश्चिमी देशों ने विमानों के कलपुर्जों से लेकर वित्तीय उपायों तक के लिए व्लादिमिर पुतिन को झुकाने का प्रयास किया है तो इसके दूरगामी परिणाम भी होंगे.
रूस तेल और रक्षा मामलों में ही हमारा कारोबारी साझेदार रह गया है. फिर भी यह रिश्ता बना रहने वाला है. रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों का असर भारत पर भी जरूर पड़ेगा. लेखक का कहना है कि आत्मनिर्भरता आंशिक हल है. डॉलर का कोई विकल्प नहीं है. हर स्वदेशी हथियार प्रणाली में आयातित घटक होता है. तेजस का इंजन जनरल इलेक्ट्रिक ने बनाया है तो नौसेना के पोतों में यूक्रेन का इंजन लगा होता है.
2014 के बाद से रूस ने प्रतिबंधों को प्रतिक्रिया देते हुए एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनायी है फिर भी यह नाजुक बना रहने वाला है. साझा परस्पर निर्भरता का विकल्प ढूंढना चुनौती है.
तवलीन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखा है कि राष्ट्रीय हित के नाम पर भारत व्लादिमिर पुतिन के नापाक युद्ध के पक्ष में खड़ा दिख रहा है. तर्क दिए जा रहे हैं कि भारतीय छात्रों के सुरक्षित लौट आने तक हमें सावधान रहना होगा. इसलिए अपने सदाबहार साथी रूस को चिढ़ाने वाला कोई भी काम भारत के राष्ट्रीय हित में नहीं होगा.
तवलीन सिंह लिखती हैं कि रूस ने क्रीमिया पर कब् करते वक्त भी यूक्रेन से लड़ाई लड़ी थी. तब पश्चिमी देशों की ऐसी प्रतिक्रिया नहीं थी और इसलिए रूस एक बार फिर यूक्रेन पर हमला कर बैठा है. जर्मनी और इटली जैसे देश रूस के तेल और गैस पर आज भी निर्भर हैं.
युद्ध ने दस दिन में 10 लाख से यादा यूक्रेनियों को देश छोड़ने को विवश किया है. जो अपने देश में हैं वे बेघर और बेबस हैं. रिहायशी इलाके खंडहर बन चुके हैं. लेखिका याद करती हैं कि जब बर्लिन की दीवार गिरी थी और दोनों जर्मनी एक हुए थे तो पूर्वी जर्मनी बेहद पिछड़ चुका था. उसी वक्त सोवियत संघ की यात्रा को याद करती हुईं तवलीन सिंह लिखती हैं कि तब होटल रोस्सिया में तंग कमरे और खराब सुविधाएं थीं. डॉलर के लिए तरसते लोग थे. आज रूस बदल चुका है और इसमें पुतिन का बड़ा योगदान है.
पी चिदंबरम ने इंडियन एक्सप्रेस में अंग्रेजी के एक मुहावरे का जिक्र करते हुए लिखा है कि जब हालात मुश्किल भरे हों तो मुश्किलों में ही जीना होता है. हालांकि ‘मुश्किल या मजबूत’ का अर्थ अपने-अपने ढंग से लिया जाता है. लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद लोकतांत्रिक रूप से चुना गया नेता भी कठोर हो जाता है. जवाहरलाल नेहरू के करीबी दोस्तों नूरुमाह, जोसेफ टीटो, गमाल अब्देल नासेर और सुकर्णो को तानाशाह होते हुए लेखक ने देखा है.
वो आगे लिखते हैं, आज भी ब्राजील के जाएर बोलसोनारो, तुर्की के रेसेप एर्दोआन, मिस्र के अब्दुल अल सिसि हंगरी के विक्टर ओरबान, बेलारूस के एलेग्जेंडर लुकाशेन्को, उत्तर कोरिया के किम जोंग उन और ऐसे दर्जनों तानाशाह हैं. दुनिया में 54 देशों की सरकारों को तानाशाह कहा जाता है.
लेखक आदित्यनाथ के उस भाषण का भी जिक्र करते हैं जिसमें वे बुलडोजर की चर्चा करते हैं और कहते हैं कि यह एक्सप्रेस हाईवे बनाती है और माफियाओं व अपराधियों से भी निपटती है. पत्रकार सिद्दीक कप्पन के 5 अक्तूबर 2020 से जेल में बंद रखने का उदाहरण भी लेखक रखते हैं.
मुकुल केसवान ने टेलीग्राफ में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न को याद किया है. उन्हें जनवरी 1992 में शेन वार्न का पहला टेस्ट याद है जब शेन वार्न की मदद से ऑस्ट्रेलिया उस टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था जिसमें रवि शास्त्री ने दोहरा शतक लगाया था. 150 रन देकर एक विकेट लेना कोई उपलब्धि नहीं थी लेकिन मैक्डॉरमेट, मैक्रा जैसे तेज गेंदबाज से सुसज्जित टीम में शेन वार्न की गेंदबाजी से भारत को तेज आक्रमण से बचने का सुकुन मिलता था. मार्च 2001 में सौरभ गांगुली की टीम ने स्टीव वॉ की टीम को मात दी थी. उस मैच में शेन वार्न ने पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे.
भारत के विरुद्ध शेन वार्न बहुत प्रभावी नहीं रहे. मगर, उनकी घूमती गेंदों में जादू था. 90 के दशक में भारत को ऑस्ट्रिलिया के हाथों हार अधिक मिली. इसमें शेन वार्न की भी अपनी भूमिका रही थी. कई बार शेन वार्न ने अपने बयानों से चौंकाया भी. उदाहरण के लिए जब अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लिए तो शेन ने कहा कि इसका मतलब यह है कि बाकी गेंदबाज अपना काम सही से नहीं कर रहे थे.
शेखर गुप्ता ने द प्रिंट में लिखा है कि भारतीय उपमहादेश पर्व-त्योहारों से ज्यादा चुनाव के दौरान जीवंत हो उठता है. लोग क्या सोच रहे हैं, उनकी उम्मीदें, उनकी खुशियां, चिंताएं, आशंकाएं सबकुछ आप दीवारों पर लिखी इबारतों से जान जाते हैं. उत्तर प्रदेश में सांड ने भी सबका ध्यान खींचा है. हर राजनीतिक चर्चा में छुट्टा पशु है. 1955 से गोवध अवैध है लेकिन इस पर सख्ती से अमल ने पूरी तस्वीर बदल दी है.
गुप्ता लिखते हैं कि, माना यह जाता है कि मानव हत्या करके आप पुलिस से बच सकते हैं लेकिन गो हत्या करके कतई नहीं बच सकते. माना जा रहा है कि यूपी के चुनाव में सांड अहम भूमिका निभा रहे हैं.
शेखर गुप्ता लिखते हैं कि गोकशी पर रोक की कीमत यूपी में गरीब चुका रहे हैं. पहले सूख गयी गायों को स्थानीय कसाइयों को नहीं बेचा जाता था. व्यापारी लोग उन्हें इकट्ठा बड़ी संख्या में खरीद कर वहां ले जातेथे जहां गोमांस खाना गैरकानूनी नहीं है. उदाहरण के लिए उत्तर पूर्व में. लेकिन,योगी के यूपी में ऐसी गायों की खरीद-बिक्री भी आत्मघाती है. वाराणसी की बाहरी इलाके में किसी ने सवाल पूछाकिआखिर बिहार में यह समस्या क्यों नहीं है? बिहार को जानने वालेएक पत्रकार के हवाले से लेखक बताते हैं कि नीतीश कुमार अधिक व्यावहारिक हैं. उन्होंने गोवध पर तो रोक लगाई हैमगर उनकी घरीद-बिक्री की छूट दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Mar 2022,07:55 AM IST