मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Voices Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Opinion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: क्वॉरन्टीन सेंटर बदहाल, पर नहीं बनती मुख्यालय में सुर्खियां

बिहार: क्वॉरन्टीन सेंटर बदहाल, पर नहीं बनती मुख्यालय में सुर्खियां

हर दिन अखबारों के लगभग सौ पन्नों में क्वारंटीन केंद्रों में बदइंतजामी की खबरें छप रही हैं

अनिल चमड़िया
नजरिया
Published:
बिहार का एक क्वॉरंटीन केंद्र
i
बिहार का एक क्वॉरंटीन केंद्र
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

बिहार के अखबारों ने ठीक उसी तरह से क्वॉरंटीन केंद्रों की खबरों की बैरिकेडिंग यानी सीमाओं पर रोक देने का तरीका अख्यितार किया है, जैसे उत्तर प्रदेश सरकार ने मजदूरों को अपने राज्य में घुसने से रोकने के लिए सारी सीमाओं को सील कर दिया है. बिहार में जब विभिन्न राज्यों के मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो राज्य सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती उन मजदूरों को क्वारंटीन केंद्रों में भेजने की थी. और उससे भी बड़ी चुनौती उन महिलाओं, पुरूष मजदूरों और उनके बच्चों के लिए मानवीय स्तर के खाने पीने, नहाने-धोने, शौचालय, साफ सफाई जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की रही है.

हालात ये हैं कि पूरे राज्य में बनाए गए 6209 क्वारंटीन केंद्रों में शायद ही किसी केंद्र में मजदूरों का परिवार वहां के इंतजामों को लेकर संतुष्ट है. राज्य भर के क्वारंटीन केंद्र अखबारों के लिए खबरों का भी केंद्र बने हुए हैं. क्वारंटीन केंद्रों की खबरों से अखबारों के पन्ने भरे रहते हैं.

अगर बिहार के अखबारों के निकलने वाले संस्करणों की संख्या के आधार पर क्वारंटीन की खबरों से भरे पन्नों की संख्या का एक मोटा अनुमान लगाए, तो हर दिन अखबारों के लगभग सौ पन्नों में क्वारंटीन केंद्रों में बदइंतजामी की खबरें छप रही हैं.

बिहार में दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, प्रभात खबर, दैनिक भास्कर जैसे अखबारों के 35-35 जिला संस्करण छप रहे हैं. हिन्दुस्तान के एक जिला ब्यूरो के प्रमुख ने बताया कि उनके जिला संस्करण में रोजाना क्वारंटीन केंद्रों की खबरों से पूरा एक पन्ना भर जाता है. लगभग इतनी ही संख्या में क्वारंटीन केंद्रों की खबरें सभी प्रमुख अखबारों में होती है. लेकिन बिहार की राजधानी पटना से निकलने वाले इन अखबारों के मुख्य संस्करणों को देखें तो पूरे राज्य में क्वारंटीन केंद्रों को लेकर उल्टी गंगा बहती दिखाई देती है।. नमूने के तौर पर निम्न समाचार को देखा जा सकता है.

(फोटो: क्विंट)

पटना से निकलने वाले इन अखबारों को देखकर लगता है कि क्वारंटीन केंद्रों में अराजकता, बदइंतजामी, भ्रष्टाचार जैसी शिकायतें नहीं है. और ना ही ये जानकारी मिल सकती है कि क्वारंटीन केंद्रों पर मजदूर परिवारों के भीतर असंतोष और विरोध जैसी घटनाएं रोजाना बड़ी तादाद में घटित हो रही है.

बिहार में मीडिया ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला?

बिहार में मीडिया ने यह एक नया तरीका निकाला है कि खबरें उन्हें ही दी जाएं जो कि खबरों के किरदार हैं. खबरों को नीति निर्माताओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी से बिहार में मीडिया ने पल्ला झाड़ लिया है. बिहार के अखबारों में जिन जिलों के क्वारंटीन केंद्रों में शिकायतों और बदइंतजामी को लेकर मजदूरों के विरोध की खबरें होती है, उन्हें उसी जिले की सीमाओं में रोक लिया जाता है.

(फोटो: क्विंट)
अखबारों में यह एक प्रचलन रहा है कि अगर देश भर में या राज्य भर में एक तरह की घटनाएं हो रही हो, तो राजधानी के संस्करणों में उन तमाम घटनाओं को इकट्ठा कर एक बड़ी खबर के रुप में प्रस्तुत की जाती है. ताकि उसका प्रभाव नीति निर्धारकों पर भी पड़ सके. देश के लोकप्रिय अखबार जनसत्ता में मुख्य उप संपादक और पृष्ठ प्रभारी के रुप में लंबे समय तक जिम्मेदारी निभाने के बाद सेवानिवृत होने वाले सुधीर जैन ने बताया कि उप समाचार संपादक की एक ही तरह की घटनाओं की खबरों को एकत्रित कर उसे एक बड़ी खबर बनाने की जिम्मेदारी होती है. लेकिन वैश्वीकरण के दौर में खबरों के लोकलाइजेशन करने का एक आर्थिक पक्ष है जो कि मालिकों के हितों से जुड़ा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूएनआई से सेवानिवृत हुए पार्थिव कुमार ने बताया कि समाचार एजेंसियों में यह प्रथा लंबे समय से चली आ रही है. लेकिन दो तरह की स्थितियां इस प्रथा को रोकती है.

अखबारों में स्थितियां यह बदली है कि उसके पास नई आधुनिक तकनीक है और हर जिले में एक संवाददाता के बजाय पूरा दफ्तर चलता है. लेकिन अखबारों में इन सुविधाओं के आने से पाठकों को नुकसान हुआ है और अखबारों के मालिकों को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ होता है.

पाठकों को क्या नुकसान हुआ?

पाठकों को नुकसान यह हुआ है कि उनकी परेशानियां नीति निर्धारकों तक नहीं पहुंच पाती है और एक जिले के पाठकों की परेशानियों से दूसरे जिलों के पाठक नहीं जुड़ पाते हैं. अखबार एक जिले को छोड़कर पूरे राज्य भर के पाठकों के लिए उस खबर को गुमा देते हैं.

क्वारंटीन केंद्रों की खबरों को एक जगह एकत्रित किया जाता हैं तो जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के क्वारंटीन केंद्रों में बदइंतजामी और अव्यवस्था के साथ उसके विरुद्ध लोगों के आक्रोश की हर दिन बड़ी खबर राजधानी के मुख्य संस्करणों के लिए तैयार हो सकती है. क्वारंटीन केंद्रों के लिए जो नीतियां बनाई गई हैं उन नीतियों को बदलने के लिए सरकार पर एक दबाव बन सकता है.

एक प्रखंड में क्वारंटीन केंद्रों पर बदइंजामी, अव्यवस्था की शिकायतों की वजहों के बारे में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि यहां अब अंदाज लग रहा है कि बिहार से कितने बड़े पैमाने पर मजदूर दूसरे राज्यों में रोजी रोटी के लिए जाते हैं. सरकार के पास स्कूलों के अलावा क्वारटीन केंद्रों के लिए जगह नहीं हैं.

हर मजदूर पर रोजाना का खर्च 100 रुपये

राज्य के क्वारंटीन केंद्रों में गर्मी के दिनों में हजारों लोगों के लिए पानी, बिजली, तीनों वक्त का खाना, महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था के अलावा मास्क , सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्था भी करनी है. और इन सबके लिए प्रत्येक मजदूर पर खर्च करने का बजट लगभग सौ रुपये हैं. उनमें साठ रुपये तीनों वक्त के लिए खाने का इंतजाम करने के लिए हैं.

इनमें सबसे चिंताजनक यह है कि क्वारंटीन के लिए रोके जाने वाले मजदूरों की जांच के लिए व्यवस्था नहीं के बराबर है. एक केंद्र की निगरानी कर रहे अधिकारी ने बताया कि आमतौर पर एक हजार मजदूरों में किसी चार मजदूरों को रोजाना जांच के लिए भेजा जाता है.

क्वारंटीन केंद्रों पर एक दूसरे से शारीरिक रुप से दूरी बरतने का इंतजाम संभव नहीं हो पा रहा है क्योंकि रोजाना हजारों की तादाद में मजदूर बिहार पहुंच रहे हैं. जहां एक हजार लोगों के रहने की व्यवस्था है, वहां चार हजार की संख्या में लोग रह रहे हैं.

बिहार के क्वारंटीन केंद्रों में खाने पीने के इंतजाम को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही हैं. यह शिकायतें सभी अखबारों के जिला संस्करणों में खबरों के रुप में प्रकाशित भी हो रही है लेकिन अखबार के वे मुख्य संस्करण इन खबरों से दूरी बनाए हुए हैं जो कि नीति निर्धारकों की टेबल तक पहुंचते हैं और उन नीति निर्धारकों के आसपास रहने वालों के पास पहुंचते हैं. उनमें राज्य के विरोधी दलों के नेताओं के मुख्यालय भी शामिल हैं.

एक संपादक ने बताया कि वे पूरे राज्य में क्वारंटीन केंद्रों की खबरों को एकत्रित कर एक खबर के रुप में प्रस्तुत करना चाहते है. लेकिन लॉकडाउन के बाद के हालात ने पहले से ज्यादा अखबारों को मजबूर कर दिया. इस वक्त अखबारों की पूरी तरह से सरकारी विज्ञापनों पर निर्भरता हो गई हैं. निजी क्षेत्र के विज्ञापन पूरी तरह से बंद है.

वरिष्ठ पत्रकार पार्थिव कुमार ने बताया कि विभिन्न जगहों पर होने वाली एक तरह की घटनाओं को एकत्रित करने की यह प्रथा सभी तरह की खबरों के साथ लागू नहीं होती है. सामाजिक और आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के साथ जगह जगह होने वाली घटनाओं को एकत्रित कर एक प्रभावशाली खबर के रुप में प्रस्तुत करने से अक्सर बचा जाता हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT